त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए पर्यवेक्षक नियुक्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस कमेटी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के हस्ताक्षरित आदेशानुसार विभिन्न निकायों में पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्त पर्यवेक्षक

आदेश के अनुसार, निम्न कांग्रेस पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है:

अशोक शर्मा – नगर पालिका, पेंड्रा

शारदा चरण पसारी – नगर पालिका, गौरेला

गुलाब राज – जनपद पंचायत, गौरेला

अजय राय – जनपद पंचायत, मरवाही

नारायण शर्मा – नगर पंचायत, मरवाही

संतोष ठाकुर – जनपद पंचायत, पेंड्रा

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर नियुक्ति

जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि नगरीय निकायों में उपाध्यक्ष चयन प्रक्रिया के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे समन्वय बनाकर कार्य करें और निष्पक्ष एवं सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *