छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार चल रही है :- अरूण साव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं मामूली कार्यकर्ता

विधानसभा के मानसून सत्र में जनता के मुद्दों से सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे

माधवराव सप्रे प्रेस क्लब भवन सह  वाचनालय की सराहना

अखिलेश नामदेव गोरेला पेंड्रा मरवाही

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कहां की कांग्रेस में इन दिनों परिवर्तन के दौर पर चल रहा है, पहले टी एस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाया फिर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बदला और अब सुनने में आ रहा है, कुछ और आगे बदलाव करने के संकेत दिख रहे हैं, जबकि प्रदेश की जनता ने अपने परिवर्तन का मन बना लिया है इसलिए कांग्रेसी डरी हुई है घबराई हुई है कांग्रेसी जितना भी परिवर्तन कर ले राज्य की कांग्रेस सरकार को जनता उखाड़ फकेगी।

माधव राव सप्रे प्रेस क्लब पेंड्रा में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला, उन्होंने पत्रकार वार्ता में , पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि केंद्रीय नेताओं का लगातार प्रदेश में दौरा है और परिवर्तन बीजेपी में भी दिखता इस बार प्रत्याशी भी बदले जाएंगे के जवाब में कहा कि प्रदेश में केंद्रीय नेताओं का लगातार आना जारी है और उनके आने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है जहां तक प्रत्याशी के परिवर्तन की बात है तो इस बार भारतीय जनता पार्टी टिकाऊ एवं जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलेगा।

भाजपा अगर चुनाव जीती तो अरुण साव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे इस सवाल पर अरुण साव ने किराना काटते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, अपनी क्षमता एवं योग्यता है मेहनत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर अटल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ को आज के अन्याय अत्याचार ई कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिले इस दिशा पर काम कर रहा हूं ,विधानसभा के मानसून सत्र के लिए भाजपा ने तैयारी कर ली है यह सरकार का अंतिम सत्र होगा, जनता के मुद्दे उठाने के लिए हमने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया है, क्योंकि यह गूंगी बहरी सरकार मैं जनता के लिए कुछ कर रही है ना जनता का कुछ सुन रही है, इसलिए प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में जनता के मुद्दे उठाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, हम सरकार के खिलाफ सड़क पर तो लग ही रहे हैं विधानसभा में भी कठघरे में लाकर खड़ा करेंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को  नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में गौरेला आए थे जहां युवा उत्सव 2023  जिसमें विद्यार्थियों के विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित की गई उनके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, माधव राव सप्रे प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने माधव राव सप्रे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु यहां के पत्रकारों कि पहल का स्वागत किया।

माधव राव सप्रे प्रेस क्लब के विजिटर बुक पर अपने अनुभव साझा करते हुए

इसके बाद इसके बाद सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने  माधव राव सप्रे की स्मृति में निर्मित प्रेस क्लब भवन के निर्माण पर सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामना व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा बहुत ही सुंदर भवन का निर्माण हुआ है, उन्होंने कहा कि जो योजना आपने इस भवन को संचालित करने की बनाई है, यहां वाचनालय भी हो और नियमित रूप से हमारी गतिविधियां भी संचालित हो अच्छी सोच आप सभी की है आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं, मेरा सौभाग्य है कि प्रेस क्लब के खूबसूरत भवन पहले पत्रकार वार्ता करने का सौभाग्य मिला है ,उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं निश्चित रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के नाते स्वतंत्र एवं सर्जक पत्रकार होने के नाते क्षेत्र प्रदेश एवं देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का काम समाज में जागृति लाने का काम लोगों को जागरूक करने का काम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में करेंगे, मैं आप सभी को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं , सांसद अरुण साव ने माधव राव सपरे प्रेस क्लब सह वाचनालय में आगंतुकों के लिए वाहन पार्किंग के लिए शेड निर्माण हेतु तीन लाख रुपए की घोषणा की साथ ही जिला भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे ने भी वाचनालय के लिए प्रोजेक्टर सेट हेतु 21 हजार देने की घोषणा की है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी समेत जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार शामिल रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *