कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज होंगे मरवाही से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी

मरवाही की अस्मिता की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं- गुलाब राज

मरवाही विधानसभा चुनाव स्थानीय बनाम बाहरी का होगा

मरवाही में आदिवासी नेताओं को कांग्रेस में अपमानित किया जा रहा था

कांग्रेस छोड़कर छजकां ज्वाइन करण ने वाले आदिवासी नेता गुलाब राज ने खरीदा नामांकन फॉर्म, बोले 30 को भरूंगा नामांकन फॉर्म

डॉक्टर चरण दास महंत के खिलाफ भी मुखर हुए गुलाब राज

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

कांग्रेस छोड़कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ज्वाइन करने वाले मरवाही के आदिवासी नेता तथा गोंड समाज के जिला अध्यक्ष गुलाब राज को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने मरवाही से अपना प्रत्याशी बनाया है छजका ने इसकी अधिकृत रूप से घोषणा भी कर दी है। वही आदिवासी नेता गुलाब राज कांग्रेस पर आदिवासी कांग्रेसी नेताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया। गुलाब राज ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ज्वाइन कर ली है तथा नामांकन फार्म भी खरीद लिया है आगामी 30 अक्टूबर को वह छजकां की ओर से नामांकन फार्म भरेंगे। वह मरवाही की अस्मिता के लिए किसी हद तक जा सकते हैं यह विधानसभा चुनाव स्थानीय बनाम बाहरी का होगा।

गुलाब सिंह राज

26 अक्टूबर को रायपुर के सागौन बंगले में मरवाही के धुरंधर आदिवासी नेताओं के साथ जाकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी में प्रवेश लेने वाले आदिवासी नेता एवं गोंड समाज के अध्यक्ष गुलाब राज ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने सभी आदिवासी कांग्रेसी नेताओं के साथ जाकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के सामने गुलाबी गमछा पहनकर पार्टी ज्वाइन कर लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मरवाही में सिर्फ एक व्यक्ति की ही चलती रही जिसके कारण आदिवासी कांग्रेसी नेता असंतुष्ट रहे। कांग्रेस पार्टी को उसे व्यक्ति के बारे में बार-बार बताने पर भी ध्यान नहीं दिया गया। मरवाही में 26 आदिवासी कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक थे तथा सभी डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस की टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे उसके बावजूद 26 में से किसी एक को भी योग्य नहीं माना गया तथा बाहरी प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया। आदिवासी नेता गुलाब राज ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव स्थानीय बनाम बाहरी का होगा। हम सभी आदिवासी नेता संगठित होकर यह चुनाव लड़ रहे हैं तथा इन्हें बताएंगे कि आदिवासी किस तरह संगठित है।

आदिवासी नेता गुलाब राज ने आरोप लगाया कि मरवाही में आदिवासी कांग्रेसी नेताओं को लगातार अपमानित किया जा रहा था तथा मैं अस्मिता की लड़ाई के लिए किसी हद तक जा सकता हूं। उन्होंने कहा कि अभी मेरे साथ जो लोग हैं उनके अलावा बहुत सारे आदिवासी कांग्रेसी नेता 26 अक्टूबर को जोगी बंगले में जाकर छजका की सदस्यता ले ली है भले ही वे अभी साथ नहीं दिख रहे हैं परंतु मुझे उन सब का साथ चुनाव में प्राप्त होगा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सभी सरपंच जनपद अध्यक्ष मेरे साथ है।

उन्होंने कहा कि उनके पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से वर्ष 2000 से अत्यंत नजदीकी रिश्ते रहे हैं। अजीत जोगी देश के वरिष्ठ आईएएस एवं विद्वान राजनेता थे। उन्होंने कहा की विचारधारा को लेकर उन्होंने वर्ष 2018 में कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से चुनाव लड़ा था। गुलाब राज ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के खिलाफ मुखर होते हुए कहा की चरण दास महंत सिर्फ एक व्यक्ति की ही बात मानते हैं जिसके कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई है। उनके द्वारा स्वयं को मना लेने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गुलाब राज ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण काल में जब उनके पिताजी का देहांत हुआ तब डॉक्टर चरण दास महंत ने व्यक्तिगत रूप से फोन लगाकर भी पूछना उचित नहीं समझा ऐसे में वह मुझे क्या मना पाएंगे। गुलाब राज ने कहा कि मैं डॉक्टर चरण दास महंत का वर्ष 2009 से लगातार साथ दे रहा हूं ऐसे समय में साथ दिया जब मवाई में कांग्रेस पार्टी का कोई झंडा उठाने वाला नहीं था परंतु डॉक्टर चरण दास महंत को कम करने वाले कार्यकर्ताओं का महत्व पता ही नहीं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *