कांग्रेस की भरोसा यात्रा शुरुवात,सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाएंगे
कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के पक्ष में बनेगा माहौल

मरवाही विधानसभा में “कांग्रेस है तो भरोसा है” की यात्रा निकाली गई है, जिसमें मरवाही विधायक के के ध्रुव, संगठन प्रभारी हरजीत सिंह छाबड़ा ,जिला प्रभारी अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कांग्रेस है तो भरोसा कार्यक्रम की शुरुआत गांधी एवम शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा पेंड्रा से मरवाही तक की 40 किलोमीटर की यात्रा निकाली हैं

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है दोनों राष्ट्रीय दल अपने-अपने वादे दावे के साथ चुनावी मोड में आ चुके हैं, राष्ट्रीय नेताओं के दौरे एवं कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं इस बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार “कांग्रेस की भरोसा” यात्रा निकालकर कांग्रेस सरकार की पांच सालों की सरकार के काम काज को जन-जन तक गांव-गांव तक पहचाने का काम कर रही है , इसी तारतम्य में कांग्रेस गांधी एवम शास्त्री जी के जयंती के दिन प्रदेश भर में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाल रही है… रविवार 2 अक्टूबर को पेंड्रा के गांधी प्रतिमा के समक्ष एक कार्यक्रम एवं सभा आयोजित कर मरवाही विधायक के के ध्रुव भरोसा यात्रा के प्रभारी हरजीत सिंह छाबड़ा ,अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने 40 किलोमीटर की भरोसा यात्रा की शुरुआत की है, जो मरवाही विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र से गुजरते हुए अलग-अलग जनसभा एवं कार्यक्रम करेगी जिसमें युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस ,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, सेवा दल जैसे विभिन्न कांग्रेस के संगठन के लोग लोग शामिल है, गाजे बाजे के साथ बाइक कार रैली के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है

छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानों के लिए , गरीबो के लिए, बेरोजगार युवकों के लिए, महिलाओं के लिए सभी वर्गों के लिए जो योजनाएं प्रदेश के लिए उपलब्ध कराई हैं उसे जन-जन तक पहुंचना है, और यह भी बताना है कि पिछले 15 सालों ने भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने कुछ भी नहीं किया और व्यर्थ आरोप लगा रही है इन सब चीजों को जन-जन तक लोगों तक पहुंचाना :- उत्तम वासुदेव जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही

चुनाव के पहले कोई भी राजनीतिक दल एक घोषणा पत्र लाती है और कांग्रेस ने वर्ष 2018 में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसके लगभग सभी वादों को पूरा करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने काम किया है और उसी भरोसे के तहत यह यात्रा निकाली गई है और जिस तरीके से भाजपा ने पिछले 15 सालों से इस प्रदेश को लूटने का खसोटने का काम किया है वो सभी जानते है और जो काम कांग्रेस ने किया है बस वह साहस भूपेश सरकार पर ही है ,इसलिए गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भरोसे की यात्रा निकाली गई :- अनिल सिंह चौहान जिला प्रभारी

