कोरोना की जंग जीत लेंगे हम

राजीव गांधी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा वैक्सीन. कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं.

कोरोनपर भारत का सबसे बड़ा वार शुरू हो गया है. सरकार के मेगा एक्शन प्लान के मुताबिक देश के कई राज्यों में मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई.
सीरम इंस्टीट्यूट से स्पेशल कंटेनर में इन वैक्सीन को रवाना किया गया जिसपर जीपीएस लगा हुआ है. साथ ही इन कंटेनर के साथ पुलिस भी चल रही है. अभी सरकार की ओर से शुरुआत में जो 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया है, उसकी सप्लाई शुरू हो गई है. इसके अलावा आगे की प्रक्रिया भी जारी है.
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुई कोविशील्ड वैक्सीन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंची.
सीरम इंस्टीट्यूट से स्पेशल कंटेनर में इन वैक्सीन को रवाना किया गया जिसपर जीपीएस लगा हुआ है. साथ ही इन कंटेनर के साथ पुलिस भी चल रही है. अभी सरकार की ओर से शुरुआत में जो 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया है, उसकी सप्लाई शुरू हो गई है. इसके अलावा आगे की प्रक्रिया भी जारी है.
राजीव गांधी हॉस्पिटल में वैक्सीन के 22 बॉक्स पहुंचे हैं. इन बॉक्स में 2 लाख 64 हजार डोज हैं. बिल्डिंग के चारों तरफ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली के अस्पताल में तीन लेयर की सिक्योरिटी की गई थी. हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. बैरिकेड तक लगा दिए गए. दिल्ली में सुपर स्पेशलिटी सेंटर ही नोडल सेंटर है. यहीं सारी वैक्सीन रखी जाएगी. इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर वैक्सीन वाले कंटेनर्स को स्पेशल क्लियरंस दिया गया. दिल्ली में जो वैक्सीन की खेप आई है, उसका एक हिस्सा करनाल भी जाएगा. इस दौरान दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी.
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारे पास -20 डिग्री से +25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की क्षमता है. दोनों टर्मिनल पर एक दिन में 5.7 मिलियन डोज रखने की क्षमता है. एयरपोर्ट की ओर से सरकार, एजेंसियां, एयरलाइंस और अन्य सभी स्टेकहोल्डर के साथ संपर्क किया गया है और वैक्सीनेशन के काम में अहम रोल निभाने के लिए तैयारी की गई है.
