भारतीय खेल प्राधिकरण के जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र हेतु डीईओ ने किया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला का निरीक्षण

साईं से जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र हेतु अधोसंरचना के लिए जानकारी

डीईओ ने शाला अनुदान मद से बाउंड्री वाल का उन्नयन एवं इको क्लब के कार्य की प्रशंसा

अखिलेश नामदेव

उल्लेखनीय है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला जिमनास्टिक खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य में अग्रणी है। इस विद्यालय की छात्राएं बीते20-22 वर्षों से जिमनास्टिक जैसे तकनीकी खेल में हर साल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती है तथा इस आदिवासी अंचल का नाम रोशन कर रही है। इस वर्ष भी इस विद्यालय की 13 छात्राओं ने जिमनास्टिक खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया था।यह क्रम लगातार चल रहा है जबकि यहां प्रशिक्षण की कोई उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ‌ इन छात्राओं की प्रतिभा का संज्ञान लेते हुए जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने भारतीय खेल विकास प्राधिकरण(साईं) के माध्यम से यहां जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की योजना पर काम कर रही है तथा उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जगदीश प्रसाद शास्त्री शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला सकोला पहुंचे थे।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) से जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव भेजने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जगदीश प्रसाद शास्त्री द्वारा विद्यालय के अधोसंरचना का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने साइ के प्रशिक्षण केंद्र हेतु विद्यालय के परिसर को उपयुक्त पाया।

रविवार 21 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जगदीश प्रसाद शास्त्री जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले के उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला पहुंचे थे। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय परिसर में स्थित जिमनास्टिक हाल एवं जिम्नास्टिक खेल सामग्रियों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास खेल मैदान शौचालय इत्यादि की भी जानकारी ली एवं निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शास्त्री का अचानक रविवार छुट्टी के दिन विद्यालय पहुंचने का कारण जिले में जिमनास्टिक खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना के तहत जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव भेजा जाना था जिसके लिए उन्हें जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा अधोसंरचना के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शास्त्री ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शाला अनुदान पचास हजार से विद्यालय परिसर के बाउंड्री वाल के उन्नयन कार्य की पूर्णता पर संतोष व्यक्त किया तथा इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य अक्षय नामदेव के कार्य की प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिसर में इको क्लब द्वारा कराए गए वृक्षारोपण कार्य पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसी तरह विद्यालय के कार्यों को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करते रहने के निर्देश दिए। श्री शास्त्री ने विद्यालय में भारी एवं रिक्त पदों की जानकारी ली तथा विद्यालय की प्रगति के लिए यथासंभव सहयोग देने की बात कही।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अक्षय नामदेव, ब्लॉक नोडल अधिकारी रामकुमार बघेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जिमनास्टिक खेल गतिविधी में छत्तीसगढ़ में अग्रणी है शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला

उल्लेखनीय है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला जिमनास्टिक खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य में अग्रणी है। इस विद्यालय की छात्राएं बीते 20-22 वर्षों से जिमनास्टिक जैसे तकनीकी खेल में हर साल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती है तथा इस आदिवासी अंचल का नाम रोशन कर रही है। इस वर्ष भी इस विद्यालय की 13 छात्राओं ने जिमनास्टिक खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया था।यह क्रम लगातार चल रहा है जबकि यहां प्रशिक्षण की कोई उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ‌ इन छात्राओं की प्रतिभा का संज्ञान लेते हुए जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने भारतीय खेल विकास प्राधिकरण(साईं) के माध्यम से यहां जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की योजना पर काम कर रही है तथा उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जगदीश प्रसाद शास्त्री शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला सकोला पहुंचे थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *