मरवाही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के पक्ष में चुनावी सभा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव

आम जनता को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचने का काम करेगी कांग्रेस -टी एस सिंहदेव

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही विधानसभा चुनाव 2023। (मरवाही चुनाव डेस्क)

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव मैं कहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन बातों को शामिल किया है उसे छत्तीसगढ़ के आम लोगों की आर्थिक उन्नति होगी। कांग्रेस ने जितनी भी योजना बनाई है वे सब जनकल्याणकारी होने के साथ आम जनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाली है ऐसे में जरूरी है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस को दोबारा सरकार बनाने का अवसर जनता प्रदान करे। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 32 00 रुपए क्विंटल, किसानों का कर्ज माफ, गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिलाओं के खाते में सालाना रुपए 200 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त शिक्षा ऐसी योजना है इससे छत्तीसगढ़ के लोगों का पैसा बचेगा जिससे आम आदमी की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के पक्ष में मरवाही के ग्राम कोदवाही में चुनावी सभा को संबोधित करने आए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस जोक रहती है वह करती है। हमारी घोषणाएं सोच समझकर हमारे पार्टी हाई कमान की योजना अनुसार होती है ताकि सरकार बनने पर उसे पूरा किया किया जा सके। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में दिल्ली में हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी की अनुमति से छत्तीसगढ़ में जो घोषणा पत्र तैयार किया गया था उसमें हमने किसानों का कर्ज माफ करने तथा बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी उसे वादे को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही 24 घंटे के अंदर पूरा किया। इस बार भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक खुशहाली के लिए योजनाएं बनाई है। ऐसी योजना जिससे छत्तीसगढ़ के आम आदमी को सीधे आर्थिक लाभ होगा उसके पैसे की बचत होगी तथा उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर 32 00 रुपए में धान खरीदी होने के साथ किसानों एवं महिला स्वास्थ्य सहायता समूह की रीडिंग महिलाओं का कर्ज माफ किया जाएगा। इस बार कांग्रेस की योजना है कि 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा तथा प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी शिक्षा फ्री में मिलेगी। छत्तीसगढ़ के लोगों को फ्री में इलाज दिया जाएगा साथ ही गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी कहती है सोच समझ कर कहती है इसी का ध्यान रखते हुए हमारे कांग्रेस के विसक्षाग्यों ने छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रति महिला 1250 रुपए मासिक उनके खाते में सीधे जमा करने की योजना बनाई है इस तरह सभी महिलाओं के खाते में साल में ₹15000 जमा होंगे जिससे महिलाओं को आर्थिक आधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुक्त बिजली मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज कर्ज माफ जैसी योजनाओं के कारण लोगों के घर में पैसा बचेगा और यही कांग्रेस चाहती है।उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक प्रतिनिधित्व कर रही है परंतु कांग्रेस ने उन्हें सम्मान देते हुए इस विधानसभा चुनाव में 20% से ज्यादा महिलाओं को विधानसभा में टिकट देकर उनका सम्मान बढ़ाया है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ में है इतनी कीमत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस और भाजपा की सच में क्या अंतर है। मरवाही के ग्राम कोदवाही आयोजित चुनावी सभा में मरवाही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव सहित कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता तथा आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कांग्रेस हाई कमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा-टी एस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मरवाही के ग्राम कोदवाही में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस में एक ही लाइन पर काम किया जाता है वह लाइन है कि हाई कमान जिसे चाहता है वह मुख्यमंत्री बनता है,ढाई ढाई साल जैसे करार पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भूपेश भाई मुख्यमंत्री हैं लाइन में हम लोग भी हैं परंतु हाई कमान जिसे चाहता है ,वह मुख्यमंत्री बनेगा। छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु सरकार की संभावना पर सवाल का सीधे जवाब देने से इनकार करते हुए उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 75 पार सीट मिलने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यदि 75 से ज्यादा सीटें नहीं मिली तो मुझे स्वयं बहुत निराशा होगी। इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने काफी काम किया है। एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि हम छत्तीसगढ़ में आवास देने में थोड़ा लेट कर दिए परंतु अब सभी को आवास दिए गए हैं तथा हितग्राहियों के खाते में पैसे भी जमा कराए गए हैं आवासों का काम प्रगति पर है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *