मरवाही विधानसभा क्षेत्र के असंतुष्ट कांग्रेसी इस्तीफे के बाद पहुंचे जोगी बंगले
मीडिया से कहा सौजन्य भेंट करने आए थे
कांग्रेस छोड़ने वाले मरवाही के नेताओं ने कहा डॉक्टर के के ध्रुव मोहरा है पर्दे के पीछे कोई और है
राजनीतिक कयासों का बाजार गर्म

अखिलेश नामदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव डेक्स 2023
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने वाले आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने संभावित निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब राज के नेतृत्व में आज देर शाम गौरेला के जोगी बेंगले पहुंच कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से मुलाकात करके एक नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया है। डॉ रेणु जोगी एवं अमित जोगी से बंद कमरे में हुई मुलाकात को गुलाब राज ने दशहरा के लिए शुभकामना देने के लिए हुई मुलाकात बताया है परंतु इस मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन एवं मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वहीं राजनीतिक उठा पटक भी तेजी से चल रहा है। ऐसे ही कल 22 अक्टूबर को मरवाही के लगभग दो दर्जन आदिवासी नेताओं ने मरवाही के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को फिर से टिकट दिए जाने से नाराज होकर 200 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही को इस्तीफा सौंप दिया था तथा निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी। आज उन्हीं कांग्रेसी आदिवासी नेताओं का दल गोल समाज के आदिवासी नेता एवं वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन कांग्रेसी प्रत्याशी गुलाब राज के नेतृत्व में गौरेला स्थित जोगी निवास पहुंचे और वहां मौजूद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा क्षेत्र की विधायक डॉक्टर रेणु जोगी तथा मरवाही के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से बंद कमरे में मुलाकात की।
इन नेताओं के बीच में जो भी बातचीत हुई वह अभी सार्वजनिक नहीं हुई है परंतु इस मुलाकात से एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जोगी निवास से निकलने के बाद आदिवासी नेताओं की ओर से मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने कहा कि उनकी यह मुलाकात राजनीतिक मुलाकात नहीं है बल्कि दशहरा के अवसर पर सौजन्य मुलाकात है। क्योंकि जोगी परिवार से हमारा पुराना रिश्ता रहा है और डॉक्टर रेणु जोगी हमारी चाची है इसलिए हम उनसे सौजन्य भेंट करने आए थे इसका राजनीतिक अर्थ ना निकल जाए। गुलाब राज ने मीडिया से कहा कि इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है आगे कुछ नया होगा तो हम मीडिया से जरूर शेयर करेंगे।


डॉक्टर के के ध्रुव तो मोहरा है उनके पीछे कोई और राजनीति कर रहा है-गुलाब राज
जोगी बंगले में मीडिया से बातचीत में आदिवासी नेता गुलाब राज ने मीडिया के समक्ष खुलासा किया कि हम कांग्रेस के खिलाफ नहीं है हम डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ है क्योंकि वह एक मोहरा के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं तथा उनके पीछे कोई और राजनीति कर रहा है जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हो रही है हमने इस संबंध में कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं को अवगत करा दिया है हमें पूरी उम्मीद है कि नामांकन भरने के पूर्व कांग्रेस पार्टी मरवाही विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बदलकर किसी स्थानीय कांग्रेसी आदिवासी नेता को कांग्रेस की टिकट देगी।

आखिर कौन है जो डॉ के के ध्रुव को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है
जिस तरह से आदिवासी नेता गुलाब राज ने आरोप लगाया है कि कोई नेता है जो डॉक्टर के के ध्रुव को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है उससे अब जरूरी है कि कांग्रेस हाई कमान यह पता लगे कि आखिर वह चेहरा कौन है जो का के ध्रुव के पीछे रहकर इस तरह का राजनीतिक कागज पैदा कर दिया है कि पुरी की पूरी मरवाही विधानसभा क्षेत्र कि कांग्रेस की डॉक्टर के के ध्रुव को प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ इस्तीफा देने पर मजबूर हो गई है।

हालांकि गुलाब राज ने जो आरोप लगाया है वह बेवजह नहीं है सीधे-साधे सरल सहज डॉक्टर के के ध्रुव को मोहरा बनाए जाने वाले की पहचान स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पहले ही हो चुकी है तथा वह इस संबंध में कई बार नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं परंतु पता नहीं ऐसी कौन सी वजह है कि डॉक्टर के के ध्रुव उसे व्यक्ति से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें कांग्रेसियों की इस तरह का विरोध झेलना पड़ रहा है।

