शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कटिबद्ध , एक- एक मतदाताओं से कर रहा है संपर्क :- कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी
स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं को जागरूक करने अलग-अलग कार्यक्रम
अखिलेश नामदेव
विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को वोट डालने कलेक्टर ने दिया नहीं नेवता

लोकसभा निर्वाचन में सभी वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मांडवी कटिबध्य है। जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति निवास करती है, बैगा मतदाताओं को शत-शत मतदान के लिए कलेक्टर ने स्वयं उनके बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया है। कलेक्टर ने बैगा बाहुल्य पंचायत डाहीबहरा और आमाडोब पंचायत में स्वीप कार्यक्रम में बैगा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया ।

मतदान करें उंगली में लगे अमित शाही का निशान दिखाएं और कपड़ा प्लास्टिक सामान एवं फर्नीचर में 10% की छूट पाए
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला प्रशासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन में शहरी मतदान क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने विशेष पहल की गई है

शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने की हेतु उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा सामान खरीदी में 10% की छूट देने का निर्णय लिया गया है, इसी के तहत 7 मई दिन मंगलवार को मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले ग्राहकों को कपड़े की दुकानों में भी 10% खरीदी पर छूट है। वही मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही निशान दिखाने पर प्लास्टिक गुड्स की खरीदी में विभिन्न दुकानों में 10% की छूट दिया जाएगा


सारे काम छोड़ दो जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए निकली विशाल केंडल मार्च
“लोकतंत्र अमर रहे” “चुनाव का पर्व देश का गर्व” “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” का नारा लगाते हुए जिला प्रशासन ने विशाल केंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मांडवी की अगुवाई में शुक्रवार की शाम दुर्गा चौक पेंड्रा से पुरानी बस्ती रोड होते हुए शीतला मंदिर मोड़ से पुलिस थाना होते हुए आजाद चौक से नया बस स्टैंड तक विशाल टेंडर मार्च निकालकर शहरी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया पेंड्रा में कलेक्टर श्रीमती नीला कमलेश मंडावी ने सभी मतदाताओं को 7 मई मंगलवार को सेवर 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच अपने मतदान केंद्र में अवश्य मतदान करने की अपील की है । कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिला स्व सहायता समूह समूह की महिलाओं नागरिकों और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन में शत-शत मतदान करने की शपथ भी दिलाई इस अवसर पर आम नागरिक भी शपथ कार्यक्रम में शामिल हुए ,इस तरह जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम लगातार शत प्रतिशत मतदान करने ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है


