जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जिले के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है।
श्रीमती लीना कमलेश मंडावी जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीमती मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। मतदान की तिथियां 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी निर्धारित की गई हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की भागीदारी से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
