अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पेंड्रा में होगा जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम, विधायक प्रणव मरपच्ची होंगे मुख्य अतिथि

जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक योगाभ्यास में शामिल होने की कलैक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने की अपील



गौरेला पेंड्रा मरवाही

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 21 जून शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन असेम्बली हॉल, मल्टीपरपज स्कूल, पेंड्रा में सुबह 7 बजे से होगा।


इस जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं मरवाही विधायक  प्रणव कुमार मरपच्ची होंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।

“योग संगम एवं हरित योग, एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य”
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग संगम एवं हरित योग, एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य” रखी गई है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन शैली के संदेश को बढ़ावा देती है।

सभी विभागों को सौंपे गए दायित्व
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सभी विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम पुस्तिका के अनुसार योगाभ्यास कराने और स्वयं भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन ने की अपील

सभी को योग में शामिल होने की अपील
कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और आमजन से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए इस सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

जिले भर में सार्वजनिक स्थलों पर होगा योगाभ्यास
प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रोटोकॉल के तहत सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। यह आयोजन ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा होगा,

जिसमें जिले भर से सैकड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है।कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।




Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *