दोहरा शतक लगाकर पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास

जयपुर में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में तूफ़ान ला दिया. मुंबई की तरफ से पुडुचेरी के विरुद्ध उन्होंने 227 रनों की नाबाद पारी का इतिहास रचते हुए संजू सैमसन के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पृथ्वी ने 152 गेंदों पर 5 छक्कों और 31 चौकों की सहायता से अपनी कप्तानी की ऐतिहासिक पारी खेली. आदित्य तारे के साथ 153 रनों की साझेदारी के साथ उन्होंने यह ये ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा और आदित्य तारे ने भी 56 रनों की पारी के साथ अर्द्धशतक लगाया . शॉ ने तीसरे विकेट के लिए 201 रन सूर्यकुमार यादव के साथ जोड़े. सूर्यकुमार यादव ने भी एक शतक लगाते हुए 133 रन जड़े. इस ट्रॉफी मैच में मुंबई ने चार विकेट के नुकसान के साथ 50 ओवर में 457 रन बनाये. विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में ये चौथा शतक था.
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले टी 20 सीरीज में शॉ का नाम भारतीय टीम में नहीं रखा गया है. 21 वर्षीय शॉ पहले इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
पुडुचेरी ने हासिल किये 4 विकेट
वहीँ अगर पुडुचेरी की बात की जाए, तो इनकी टीम के खिलाड़ियों ने 50 ओवर के इस मैच में आठ गेंदबाजों की मदद ली. टीम के पंकज सिंह ने 2 विकेट हासिल किये. मुंबई ने 58 रनों पर अपने पहले विकेट का नुकसान झेला. पुडुचेरी टीम के सुरेश कुमार और सागर त्रिवेदी ने भी इस मैच में मुंबई का एक-एक विकेट हासिल किया. लेकिन पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे जैसे महारथियों ने पुडुचेरी को अधिक जश्न मनाने का अवसर ही नहीं दिया.
क्रिकेट की लिस्ट ‘A’ में हासिल किया पृथ्वी शॉ नाम
क्रिकेट के पुरुष कप्तानों की ‘A’ लिस्ट में भी सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ ने अपने नाम कर लिया है. अब तक की क्रिकेट लिस्ट ‘A’ में शॉ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले विश्व एवं भारतीय कप्तान बन गये हैं. शॉ ने ग्रीम पोलक के 222 रनों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने वर्ष 1974 में ईस्ट लंदन में बॉर्डर के खिलाफ बनाया था. क्रिकेट की ‘A’ लिस्ट में अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में एक कप्तान के रूप में चौथे और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग काबिज हैं. रोहित ने वर्ष 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. वहीं सहवाग ने इंदौर में वर्ष 2011 के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 बनाये थे.
