द्रिसना अर्गल सीबीएससी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रथम मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला की छात्रा द्रिसना अर्गल मैं कक्षा दसवीं में 97% अंक किया अर्जित

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला की छात्रा द्रिसना अर्गल ने सीबीएससी कक्षा दसवीं में 97% अंक अर्जित करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बचपन से मेघावी रही द्रिसना अर्गल आगे की पढ़ाई बायोलॉजी विषय लेकर पढ़ना चाहती हैं। द्रिसना अर्गल का लक्ष्य भविष्य में अच्छा इंसान बनना है तथा देश एवं समाज की सेवा करना है।

द्रिसना अर्गल पढ़ाई के अलावा चित्रकारी एवं नृत्य में रुचि रखती हैं विशेष रूप से भरतनाट्यम में उन्हें महारत हासिल है तो तथा उन्हें इसके लिए कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।द्रिसना के मम्मी पापा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं उनके पिता डॉक्टर एस के अर्गल शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में च गौरेला में सदस्य हैं वहीं उनकी मां डॉक्टर ममता अग्रवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सधवानी में पदस्थ है।

द्रिसना अर्गल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ईश्वर एवं अपने शिक्षकों को देती हैं।

