डुप्लेसी टेस्ट से अलविदा

डुप्लेसी टेस्ट से अलविदा हो चुके हैं. अपने इंस्टाग्राम के जरिये ये जानकारी उन्होंने दी.
साउथ अफ्रीका के भूतपूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में कप्तानी कर चुके 36 वर्षीय डुप्लेसी ने कहा कि 2022 के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड-कप पर अब मैं अपना ध्यान पूरी तरह से दे पा आऊंगा. इसलिए ये सही वक़्त है टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का.
https://www.instagram.com/p/CLYYrqHlrjf/
अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में उन्होंने 40 की औसत से 69 मैच में कुल 4163 रन बनाए. इसमें 10 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 23 नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप में अपना डेब्यू किया था. हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान के साथ खेले गए 2 टेस्ट मैच की सीरीज के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया. हालांकि इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा और डुप्लेसी ने चार इनिंग्स में मात्र 55 रन ही बनाए. शांत रहने वाले दाहिने हाथ के ये बल्लेबाज IPL में CSK की तरफ से खेलते हैं.
ऑस्ट्रेलिया फ़रवरी के आखिरी में सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाला था, परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपना दौरा स्थगित कर दिया. इसी सीरीज के पश्चात् डुप्लेसी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की संभावना थी.
उन्होंने एकदिवसीय मैच खेलने के बारे में कहा कि इस फॉर्मेट में खेलने का भी मेरा प्लान है, लेकिन इस वक़्त मैं सिर्फ टी-20 पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करूँगा.
143 एकदिवसीय और पचास टी-20 खेल चुके डुप्लेसी ने कहा कि उनका दिल साफ़ है और अब नए अध्याय की शुरुआत करने का सही समय है. उन्होंने अपने कोच, टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके साथ मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहूँगा जिनके सहयोग के बिना यहाँ तक के अविस्मरणीय सफ़र के बारे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी ने उन्हें 15 साल पहले कहा होता कि वो दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे, तो शायद उस वक़्त उन्हें उन पर विश्वास नहीं होता. साउथ अफ्रीका के लिए खेलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात रही है.
