सरेआम चाकू से गोद गोद कर युवती की हत्या करने वाला आरोपी दुर्गेश प्रजापति गिरफ्तार

घटना के चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑन लाइन शॉपिंग एप से मंगाया था धारदार हथियार

मरवाही के लोहारी गांव का रहने वाला है आरोपी

युवती से तीन साल था संपर्क, युवती नही चाहती थीं युवक से आगे संपर्क रखना

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- दिनदहाड़े सरेराह हुई युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है, युवक का युवती से तीन साल संपर्क था, जो पिछले कुछ माह से युवती ने अनबन हो गईं थीं, अब युवक युवती से दुबारा संपर्क कायम करने दबाव बना रहा था, परंतु युवती मना कर रही थी,आरोपी दुर्गेश प्रजापति ने लगभग 15 दिन पूर्व शॉपिंग एप अमेजॉन से चाकू मंगवाया था और हत्या करने अपने घर मरवाही से 50 किलोमीटर दूर गौरेला आया था और हत्या कर फरार हो गया था।

मृतक युवती संजना यादव

गौरेला थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई हत्या के चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को मरवाही थाना क्षेत्र के चीचगोहना के जंगलों से धर दबोचा, घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

GPM पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता


गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि  मामला प्रेम प्रसंग का है आरोपी युवक पहले से शादीशुदा था और फिलहाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था जबकि युवती से उसका पिछले 3 सालों से संबंध था घटना के लगभग 2 महीने पूर्व युवक और युवती के बीच में ब्रेकअप हो गया था युवती युवक को सभी जगह से ब्लॉक कर अकेले रहना चाह रही थी पर आरोपी दुर्गेश प्रजापति किसके लिए तैयार नहीं था।

हत्या का आरोपी दुर्गेश प्रजापति

इसी दौरान लगातार युवती से मिलने की कोशिश करता रहा और घटना दिनांक को अपने दिए हुए गिफ्ट वापस लेने का हवाला देकर युवती से मिलने पहुंचा था जबकि युवती की हत्या करने के लिए युवक पहले ही मानसिक रूप से तैयार था और कल देर रात पेट्रोल पंप में नाइट शिफ्ट करने के बाद सुबह अपने घर से चाकू और एक शर्ट के साथ शराब की बोतल लेकर मरवाही से 50 किलोमीटर दूर गौरेला पहुंचा था अप को देखकर दुर्गेश प्रजापति उसके पीछे लग गया क्योंकि उसे पता था कि संजना ब्यूटी पार्लर लगभग 10:00 बजे जाती है अप को देखते ही उससे बात करने की कोशिश करने लगा और अपने दिए हुए गिफ्ट वापस मांगने लगा जैसे ही युवती ने उसे मोबाइल लौटाया  युवक ने उसे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई युवक के इरादों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसने घटना करने के लिए लगभग 15 दिनों पूर्व की शॉपिंग एप अमेजॉन से धारदार चाकू ऑनलाइन मंगवाया था और आज सुबह अपनी व्हाट्सएप डीपी चेंज कर उसकी जगह समुराई वॉरियर की डीपी लगा रखी थी साथ ही पेट्रोल पंप मालिक को भी कह कर निकाला था कि शायद आज के बाद वह वापस न लौटे
हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पर इस घटना ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *