सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारत लाल केवट को दी गई भावभीनी विदाई

शासकीय सेवा हो या सामाजिक क्षेत्र काम ऐसा करें कि लोग करे याद- प्राचार्य

सेवानिवृत हुए कर्मचारी भारत लाल केवट का सम्मान समारोह

गौरेला पेंड्रा मरवाही

शासकीय सेवा हो या सामाजिक क्षेत्र आप ऐसे काम करें कि आपके द्वारा किए गए कार्यों की वजह से आपको याद किया जाए। नौकरी पा लेना ही उपलब्धि नहीं है नौकरी के दौरान आपकी कर्तव्य निष्ठा और लगन कैसी रही?जनता के प्रति व्यवहार कैसा रहा यह महत्वपूर्ण है।

उक्त बातें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला के प्राचार्य अक्षय नामदेव ने चतुर्थ श्रेणी के पद से सेवानिवृत हुए कर्मचारी भारत लाल केवट के सम्मान समारोह अवसर पर व्यक्त किये। श्री नामदेव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जिस तरह से सेवानिवृत्त कर्मचारी भारत लाल केवट का सम्मान किया जा रहा है वह यह बताता है कि उन्होंने अपनी सेवाओं को ईमानदारी पूर्वक किया तथा सेवा के दौरान अच्छा कार्य किया। व्यक्ति सरकारी नौकरी में हो या व्यवसाय में उसका व्यवहार महत्वपूर्ण है समाज में अच्छे व्यवहार एवं अच्छे कार्य करने वालों को ही सम्मान मिलता है।

इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला सकोला के प्रधान पाठक खेमराज सिंह द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारत लाल केवट के द्वारा विद्यालय में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में विद्यालय से संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया। वरिष्ट शिक्षिका निशा पांडे ने भी भारत लाल केवट के सेवाओं और व्यवहार पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके पूर्व सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारत लाल का संकुल तथा शाला परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ माल श्रीफल एवं साल तथा अन्य उपहारो सहित स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि भारत लाल केवट एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजन से प्रारंभ किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्याख्याता अंजना खलखो, रीता सोलंकी राखी राय, खुशबू बघेल, पुष्पा रात्रे, प्रियंका साहू राजकुमार यादव,रूपेश गुप्ता अमरनाथ साहू लोकेंद्र जायसवाल गोवर्धन यादव गुरुचरण रत्नाकर, जागेश्वर ओट्टी रामकुमार यादव बंदना सिंह राणा श्रीमती जयश्री सिंह,दीपाली श्रीवास, स्व सहायता समूह सदस्य,राजमती
,वेदकुंवर,परमिला आर्मों,उर्मिला,शास प्राथमिक शाला सकोला,शिवमंगल राम कुशवाहा (प्र.पाठक)
,शीतल कौशिक , संतोषी तंवर, बीना नामदेव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला आर्मो लल्ली देवी ,इतवारिया, सुशीला, प्रमिला संकुल से उपस्थित शिक्षक, विनोद मिश्रा, आकाश वर्मा भागीरथी राठौर,मोहन सिंह कुशराम सीएसी
शिवपाल ऊईके शैलेंद्र मानिकपुरी राजेश सोनी एवं लल्लन सिंह राजकुमार साहू हरिहर प्रजापति उपस्थित थे।


उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीपाली श्रीवास ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका निशा पांडे द्वारा किया गया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *