फिल्म एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव जी पी एम पुलिस के फेसबुक लाइव पेज में लगाएंगे साइबर की पाठशाला

साइबर क्राइम रोकने जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अभिनव पहल

आगामी 3 सितंबर को जी पी एम पुलिस की फेसबुक पेज में होंगे लाइव

गौरेला पेंड्रा मरवाही

साईबर अपराध को रोकने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता नित नए प्रयास कर रही है तथा इसके लिए जिले में लगातार जन जागरूकता अभियान जारी है ताकि नागरिकों को साइबर अपराध से बचाया जा सके।

साइबर अपराध के विरुद्ध जन जागरूकता लाने में जुटी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस द्वारा अपने इसी प्रयासों के क्रम में साइबर फ्रॉड से जुड़ी नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज जामतारा और लापता लेडीज फिल्म के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव को को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस के फेसबुक पेज पर 3 सितंबर 2024 को आमंत्रित किया है। अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव साइबर की पाठशाला में जी पी एम पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव
3 सितंबर 2024 को लाइव रहते हुए नागरिकों को साइबर क्राइम एवं सुरक्षा से जुड़ी बातों को विस्तार से बताएंगे। यह पहला अवसर होगा जब एक फिल्म अभिनेता साईबर क्राइम से जुड़ी बातों की चर्चा पुलिस के फेसबुक पेज पर करेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही भावना गुप्ता ने नागरिकों से 3 सितंबर को जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर साइबर की पाठशाला में आम लोगों को जुड़ने की अपील की है।

भावना गुप्ता IPS

यहां पर उल्लेखनीय की साइबर के माध्यम से होने वाले अपराधों के विरुद्ध गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक पहले भी जागरूकता अभियान के साथ साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता प्राप्त की है जिसमें प्रमुख रूप से बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के समय छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास को उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए विफल किया था तथा इसके लिए उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया था जिसकी परिणीति रही की जिले में छात्र-छात्राओं से ठगी नहीं की जा सकी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता मानती है कि आम आदमी को साइबर अपराध से बचने के लिए स्वयं सचेत होना पड़ेगा।

नागरिक यदि जागरूक रहे तो साइबर अपराधी कितने भी शातिर हो उनकी दाल नहीं गलने वाली है इसलिए प्रत्येक नागरिक जो मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े हैं उन्हें साइबर अपराध के प्रति स्वयं जागरूक होने की जरूरत है इसी जन जागरूकता अभियान के तहत अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव को साइबर की पाठशाला में आमंत्रित किया गया है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *