आखिरकार मरवाही के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव भी महाबंद के समर्थन में समर्थकों को सहित बैठे धरने पर
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग को मध्य क्षेत्र में बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा आज किया गया है मरवाही विधानसभा का महाबंद

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
महाबंद को मिला है मरवाही विधानसभा क्षेत्र में व्यापक समर्थन
सर्वदलीय संघर्ष समिति विधानसभा मरवाही द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग मध्य क्षेत्र में बनाने की मांग को लेकर आयोजित महाबंद को आखिरकार मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने भी अपना समर्थन देते हुए अपने समर्थकों सहित धरने पर बैठ गए हैं। महाबंद को पहले ही विकासखंड मुख्यालय मरवाही सहित मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में सभी का समर्थन मिला है परंतु अब इस महा बंद के समर्थन में कांग्रेसी विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के आज आने के बाद महाबंद के आयोजकों में उत्साह दिख रहा है।
अब ऐसे में जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सिर्फ 4 महीने ही बचे हैं तथ जिला मुख्यालय एवं कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर जिले के विभिन्न गांव के पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों में विरोधाभास शुरू हो गया है इसको लेकर बीते 1 महीने से आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति चल रही है जो अब थमता दिखाई नहीं देता।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन के 2 साल बाद गुरुकुल सेनेटोरियम में बना रहे कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में उत्पन्न विरोधाभास की परिणिति स्वरूप आज 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा क्षेत्र के बंद का आह्वान सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा किया गया है तथा विकासखंड मुख्यालय मरवाही में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस महा बंद का असर विकासखंड मुख्यालय मरवाही स्थित शुक्रवार के सप्ताहिक बाजार पर विशेष रूप से देखा जा रहा है।

आदिवासी अंचल के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में आज सन्नाटा पसरा हुआ है वही मरवाही विकासखंड मुख्यालय की दुकानें साप्ताहिक बाजार के दिन भी आश्चर्यजनक रूप से बंद है। महाबंद के समर्थन में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में दुकान बंद है तथा लोगों ने सह स्पोर्ट इस महा बंद को समर्थन दिया हुआ है। वही मरवाही विकासखंड मुख्यालय में सर्वदलीय संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा क्षेत्र द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें सत्तासीन कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ पदाधिकारी सहित मरवाही के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव अपने सभी समर्थकों के साथ धरना स्थल पर मंच पर बैठ गए हैं।
सर्वदलीय धरना प्रदर्शन होने के कारण भाजपा एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत प्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच एवं पंचगण सहित ग्रामीणों का समर्थन पहले से मिला हुआ था परंतु जिला मुख्यालय मध्य क्षेत्र में बनाने की मांग को लेकर जिस तरह से मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव महाबंद के समर्थन में आए हैं उसने आंदोलन में एक नई जान आ गई है।

खासकर तब जब गौरेला पेंड्रा मरवाही का जिला मुख्यालय वैसे तो पेंड्रा और गौरेला के मध्य बनाने गुरुकुल परिसर में बनाने का निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कर दिया था जिसकी परिणति स्वरूप वहां गुरुकुल सेनेटोरियम परिसर में जिला कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है ।

