फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जीपीएम पुलिस द्वारा ‘फिट इंडिया ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही

“फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 9:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना हुई, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष गौरेला  मुकेश दुबे और पुलिस अधीक्षक जीपीएम  सुरजन राम भगत द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुँची, जहाँ इसका समापन प्रातः 9:30 बजे हुआ।



इस अवसर पर जिल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गौरेला  मुकेश दुबे एवं पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निकिता तिवारी मिश्रा, थाना प्रभारी गौरेला नवीन बोरकर, डीएवी पब्लिक स्कूल सारबहारा के प्राचार्य  कमल नयन मिश्रा तथा डीएवी सारबहारा विद्यालय के छात्र छात्राएं, खेलो इंडिया मिशन से जुड़े वालंटियर्स और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस रैली में सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर लगभग 80 से 90 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



रैली के माध्यम से नागरिकों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस और आम नागरिकों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने का भी एक सकारात्मक संदेश दिया गया। प्रतिभागियों को शारीरिक व्यायाम, विशेष रूप से साइक्लिंग जैसी गतिविधियों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे ना केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरे बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान मिले।

आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में जहाँ हम मोबाइल, टीवी और इंटरनेट में उलझे रहते हैं, वहाँ नियमित व्यायाम की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है। केवल आधे घंटे का प्रतिदिन व्यायाम हमें मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से बचा सकता है और एक स्वस्थ, संतुलित जीवन जीने की दिशा में मार्गदर्शक बन सकता है।



फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह एक जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का राष्ट्रीय संकल्प है। इसका मुख्य उद्देश्य है हर नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और फिटनेस को उसकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना।

जीपीएम पुलिस जिले के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे नियमित व्यायाम करें, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और फिट इंडिया मूवमेंट का सक्रिय रूप से हिस्सा बनें। एक स्वस्थ नागरिक न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी एक मजबूत आधार स्तंभ होता है। आइए, हम सब मिलकर फिट और स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम और बढ़ाएँ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *