नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए उपाध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही


जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नवोदय विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू को औपचारिक मांग पत्र सौंपा है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि जीपीएम एक आदिवासी बाहुल्य जिला है, जहाँ अच्छी आवासीय शिक्षा सुविधाओं का भारी अभाव है। उन्होंने कहा कि यदि जिले में नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाती है, तो यह जिले के कमजोर तबके के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “नवोदय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को समग्र विकास का मार्ग मिलेगा, और वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने योग्य बन सकेंगे।



उपेंद्र बहादुर ने मंत्री श्री साहू से अनुरोध किया कि वे केंद्र सरकार से विशेष पहल कर जीपीएम जिले में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति दिलवाने की कृपा करें।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *