तिलोरा जंगल से खुलेआम पिकअप में लकड़ी भरकर ले गया वन तस्कर,मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र स्थित तिलोरा जंगल का मामला
कालीचरण की काली करतूत- चोरी उस पर सीना जोरी
पिकअप में लकड़ी लोड करवाते तक करता रहा स्कूल की जांच , प्रधान पाठक से कहा -अभी जल्दी में हूं फिर आऊंगा

गौरेला पेंड्रा मरवाही
मरवाही वन मंडल स्थित पेंड्रा वन परिक्षेत्र के तिलोरा के जंगल से पिकअप से लकड़ी तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। वन तस्कर दिनदहाड़े खुले आम पिकअप में मजदूरों को लेकर तिलोरा के जंगल में पहुंचा तथा अपने मन ।मुताबिक लकड़ी की लोडिंग करवाई। इस बीच वन तस्कर ने दुस्साहस करते हुए करते हुए जंगल से सटे स्कूल की जांच की।वह पिकअप में लकड़ी लोड करते तक स्कूल की जांच करता रहा और जब पिकअप की लोडिंग हो गई तब उसने जाते हुए प्रधान पाठक से कहा -अभी जल्दी में हूं फिर आऊंगा तब जांच करुंगा !

चोरी उसे पर सीना जोरी का यह पूरा मामला शनिवार 17 अगस्त 2024 का है जहां गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के तहसील सकोला स्थित पुलिस चौकी कोटमी अंतर्गत यह वन अपराध घटित हुआ है। वन विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों ने उक्त वन तस्कर की पहचान कर ली है उसका नाम कालीचरण बताया जा रहा है। वन विभाग के अनुसार इस मामले में आगे की कार्यवाही मंगलवार 20 अगस्त को करने की बात की जा रही है। इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार कोटमी चौकी अंतर्गत रहने वाला एक व्यक्ति शनिवार 17 अगस्त को पिकअप में मजदूरों को लेकर तिलोरा के जंगल में पहुंचा था। तिलोरा का जंगल मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन पर क्षेत्र में आता है जो की कोरबा जिले से सटा हुआ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का सीमावर्ती इलाका है तथा यहां मुख्य मार्ग के अंदर जंगली क्षेत्र में आम लोगों की कम ही आवाजाही रहती है।

इसी का फायदा उठाते हुए उसने तिलोरा के जंगल में पिकअप लेकर पहुंचा था। जहां उसने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलोरा परिसर के भीतर से होकर जंगल में पिकअप घुसा दी और स्कूल से सटे जंगल मैं ले जाकर लकड़ियां भरवाने लगा। उधर जंगल में मजदूर पिकअप में लकड़िया भरने लगे इधर पिकअप लेकर गया वन तस्कर जंगल से सटे स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला तिलोरा की जांच करने लगा। वन तस्कर अधिकारियों की तरह व्यवहार करते हुए विद्यालय में उपस्थित प्रभारी प्रधान पाठक से शिक्षक उपस्थिति पंजी , मध्यान भोजन इत्यादि पंजी इत्यादि की मांग करने लगा। प्रभारी प्रधान पाठक ने उसका परिचय भी प्राप्त किया तथा उसे उसके आधार कार्ड एवं वोटर आईडी की फोटो भी ली है उक्त आधार कार्ड से उसकी पहचान कालीचरण के रूप में हो रही है।
प्रभारी प्रधान पाठक ने उससे कहा कि विद्यालय के अभिलेख शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारियों को ही दिखाया जा सकता हैं। तब तक वन तस्कर का पिकअप लोड हो चुका था और मजदूर ने स्कूल की जांच कर रहे वन तस्कर को सूचना दी कि पिकअप लोड हो चुका है तब वन तस्कर ने स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक को कहा कि अभी जल्दी में हूं स्कूल की जांच करने फिर आऊंगा।

इस बीच पिकअप का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट करके फिर से स्कूल पहुंच परिसर तक आ पहुंचा था तथा परिसर में ही पिकअप को आगे पीछे करता रहा जबकि स्कूल के बच्चे मध्यान्ह भोजन पश्चात स्कूल मैदान में खेल रहे थे। विद्यालय में इस तरह अनाधिकृत व्यक्ति के स्कूल में निरीक्षण और जंगल से पिकअप में भरकर लकड़ी ले जाने की सूचना प्रभारी प्रधान पाठक ने संकुल प्रभारी सकोला को फोन पर दी इसके बाद संकुल प्रभारी ने इस मामले से वन विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया। खुलेआम दिनदहाड़े इस तरह जंगल से पिकअप में लकड़ी भर कर ले जाने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए तथा वन विभाग में हड़कंप मच गया।उन्होंने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है तथा पिकअप में लकड़ी भर कर ले जाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को रविवार एवं 19 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार होने के कारण इस मामले में आगे की कार्यवाही नहीं की जा सकी है परंतु वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार 20 अगस्त को इस मामले में विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

