पेंड्रा गढ़ में हुईं शस्त्र पूजा पूर्व जमींदार राजा उपेन्द्र बहादुर ने की शस्त्र पूजा
आचार संहिता के चलते थाने के माल खाने में जमा अग्नेह शस्त्र की पूजा

विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा है, पेंड्रा राजमहल में भी शस्त्र पूजा का कार्यक्रम पेंड्रा गढ़ के पूर्व जमीदार राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने रीति रिवाज से की वही आचार संहिता लागू होने से पेंड्रा थाने के माल खाने में जमा शस्त्र पर भी उपेंद्र बहादुर ने की।

विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की परंपरा है इसी परंपरा को निर्वहन करने पेंड्रा राजमहल में स्थित शस्त्रागार में अस्त्र-शस्त्रों की पूजा गढ़ी के वंशज राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने विधि विधान से की l छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगी हुई है नियमानुसार शास्त्रों को पुलिस थाने के माल खाने में जमा है उपेंद्र बहादुर ने थाने में भी जाकर अपने राजमहल के शास्त्रों की पूजा की एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की है।
