गौरेला नगर पालिका चुनाव: नामांकन वापसी के बाद पांच प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित,चुनाव प्रचार में आएगी तेजी

निकाय चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही –
गौरेला, 2025: नगर पालिका परिषद गौरेला में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें दो प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों से जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों को उनके पार्टी सिंबल आवंटित किए गए हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को लॉटरी पद्धति से चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।
प्रत्याशियों और उनके चुनाव चिन्हों की सूची:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अशोक शर्मा – पंजा छाप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुकेश दुबे – कमल छाप
निर्दलीय प्रत्याशी अमोस आनंद – चक्की छाप

निर्दलीय प्रत्याशी शकीला बेगम जुलाहा – गिलास छाप
निर्दलीय प्रत्याशी टेक राम यादव – हीरा (डायमंड) छाप


चुनाव प्रचार में आएगी तेजी
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकेंगे। राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों के लिए पार्टी की नीतियां प्रमुख मुद्दा रहेंगी, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जनता से सीधे जुड़कर समर्थन जुटाने की रणनीति अपनाएंगे।
