गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से नेहा सलाम की निर्णायक बढ़त
मरवाही जनपद पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष शकुंतला प्रताप मरावी और जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर काफी पीछे

त्रिस्तरी पंचायत चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना जारी है, जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से युवा प्रत्याशी नेहा सलाम भारी मतों से आगे चल रही हैं। नेहा सलाम क्षेत्र के प्रभावशाली आदिवासी नेता गजरूप सलाम की बहू हैं, जिनका जनसमर्थन काफी मजबूत नजर आ रहा है।

नेहा सलाम को बड़ी बढ़त, पुष्पेश्वरी तंवर और प्रताप सिंह मरावी पीछे
पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर और जनपद पंचायत मरवाही की अध्यक्ष शकुंतला प्रताप सिंह मरावी भी इस सीट से चुनाव मैदान में थीं, लेकिन अब तक आए रुझानों में दोनों प्रत्याशी नेहा सलाम से काफी पीछे चल रही हैं।
अब तक के प्रमुख मतदान केंद्रों के रुझान



अब तक मतगणना के जिन मतदान केंद्रों से परिणाम प्राप्त हुए हैं, उनमें नेहा सलाम को भारी मतों से आगे बढ़त मिल रही है।
नेहा सलाम की बढ़त बरकरार
अब तक आए परिणामों में नेहा सलाम ने लगभग सभी मतदान केंद्रों पर बढ़त बनाई हुई है। खासकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नेहा सलाम को 3531 वोट, पुष्पेश्वरी तंवर को 817 वोट और शकुंतला प्रताप मरावी को 1109 वोट मिले हैं। इस तरह नेहा सलाम ने 2422 मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।
