गौरेला थाना प्रभारी बदले : अंजना केरकेट्टा हटाई गईं, सौरभ सिंह को सौंपी कमान,
लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर SP सुरजन राम भगत का बड़ा फैसला
सौरभ सिंह की छवि निष्पक्ष व निर्विवाद, पुलिसिंग में आ सकती है सख्ती
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। गौरेला थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को हटाकर उनकी जगह निरीक्षक सौरभ सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अंजना केरकेट्टा को प्रभारी यातायात/जिविशा/शिकायत शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सौरभ सिंह को गौरेला थाने का प्रभार दिया गया है। हालांकि इस स्थानांतरण आदेश को प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है।
निरीक्षक सौरभ सिंह की छवि जिले में निष्पक्ष और निर्विवाद पुलिस अधिकारी की रही है। उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाना जाता है। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में गौरेला थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में और मजबूती आएगी।
SP ने दिए सख्त निर्देश
एसपी सुरजन राम भगत ने कहा कि थाना स्तर पर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जा रही है। नए थाना प्रभारी को तत्काल आमद देने और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

