गौरेला पेंड्रा मरवाही आकांक्षी जिला , तेजी से विकास के पथ पर होगा अग्रसर- रमन डेका राज्यपाल छत्तीसगढ़,राज्यपाल का दो दिवसीय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरा
जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक,विभागवार हुई समीक्षा
कलेक्ट्रेट परिसर में किया रुद्राक्ष का वृक्षारोपण
जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने राज्यपाल से की मुलाकात
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

जिले के दौरे पर पहुंचे महामहिम राज्यपाल रमन डेका ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से सीधे बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह जिला आकांक्षी जिला है और जल्द ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। राज्यपाल ने दौरे को शानदार और निश्चित बताया तथा जिले में विकास की अपार संभावनाओं की ओर संकेत किया।
महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका
समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही सदस्यता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के दल में डॉ रामेश्वर शर्मा जिला सचिव, जे के शास्त्री जूनियर रेड क्रॉस अध्यक्ष ,श्रीमती अर्चना सैमुएल मसीह राज्य प्रतिनिधि डॉ ऐशले कैनेथ डगलस आजीवन सदस्य उपाध्यक्ष अक्षय नामदेव आजीवन सदस्य, अशोक पवार उपाध्यक्ष उपस्थित थे।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के साथ इस विषय पर चर्चा भी की गई। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन की “लखपति बहनों” से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की और उनके उत्पादों की जानकारी ली।

महामहिम ने मरवाही वन मंडल के सोसाइटी समूह द्वारा तैयार किए जा रहे शहद, आइसक्रीम सीताफल और जामुन महुआ उत्पादों की भी जानकारी ली। दौरे के दौरान राज्यपाल ने जिला परिसर में अपनी माता के नाम पर एक रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

राज्यपाल ने भरोसा जताया कि नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही धीरे-धीरे उन्नति करेगा और आकांक्षी जिलों की श्रेणी से बाहर आकर प्रगतिशील जिलों की सूची में शामिल होगा।
ओला और पानी के बावजूद जिला प्रशासन ने की राज्यपाल के आगमन पर कार्यक्रम की चाकचौबंद व्यवस्था

उल्लेखनीय है कि जिले में 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रवास कार्यक्रम निश्चित था वही 28 अप्रैल को ही लगभग 12:00 बजे से मौसम बिलकुल विपरीत हो गया और लगातार 3 घंटे तक ओला वृष्टि और बारिश होती रही। प्रशासन ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए राज्यपाल के आगमन और स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी और विपरीत मौसम एवं परिस्थितियों के बावजूद कार्यक्रम के लिए चकबंदी व्यवस्था की थी जिसके कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी पूरी सजगता से कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लग रहे।

राज्यपाल ने अपनी मां के नाम पर रूद्राक्ष पौधे का किया रोपण
राज्यपाल श्री रमन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती चंपाबती डेका के नाम पर रूद्राक्ष पौधा का रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल, सीईओ जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

