गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत चुनाव: क्षेत्र क्रमांक 5 में उपेंद्र बहादुर सिंह की निर्णायक जीत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की प्रतिष्ठित सामान्य मुक्त सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जीवन सिंह राठौर को 1,147 मतों से पराजित किया। इस सीट पर कुल 19,315 मतों में से 18,376 मत वैध पाए गए, जबकि 939 मत निरस्त घोषित हुए।

प्रमुख प्रत्याशियों को प्राप्त मत इस प्रकार हैं:
उपेंद्र बहादुर सिंह (भाजपा समर्थित): 7,510 मत
जीवन सिंह राठौर (भाजपा से बागी ): 6,363 मत
रमेश पाटकर: 884 मत
रत्नेश तिवारी: 878 मत
बसंतलाल केवट: 755 मत
रोहित पनरिया: 621 मत
मोतीलाल यादव: 561 मत
तपेश्वर चंद्रा: 342 मत
नारायण सिंह नायक: 287 मत
विशाल उरेती: 161 मत

इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे, जो जिले में सबसे अधिक है। जीवन सिंह राठौर, जो लगातार पांच बार जनपद पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, भाजपा से बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव से पूर्व, राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा उन्हें इस सीट पर विजय प्रत्याशी माना जा रहा था। हालांकि, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र बहादुर सिंह ने सभी को चौंकाते हुए निर्णायक जीत दर्ज की।
चुनाव प्रचार के दौरान, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने उपेंद्र बहादुर सिंह के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने “मोदी की गारंटी” का विश्वास दिलाते हुए मतदाताओं से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस गारंटी पर विश्वास जताते हुए, क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदाताओं ने उपेंद्र बहादुर सिंह को शानदार जीत दिलाई।

जीत के बाद, उपेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं, अपने इष्टजनों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
