डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग जीपीएम का भव्य समापन,
गौरेला फाइटर ने रोमांचक फाइनल में जीता

पुलिस अधिक्षक भावना गुप्ता ने कहा खिलाड़ी खेल में जीतता है या सीखता है

गौरेला पेंड्रा मरवाही 

शिक्षक मैत्री समूह जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही द्वारा डीपीएल का आयोजन 11 से 13 जनवरी तक किया गया ,अंतिम दिन दो सेमीफइनल मैच व फाइनल मुकाबले खेले गये पहला सेमीफइनल मैच केवची नाईट राइडर व गौरैला फाइटर के बीच हुआ जिसे गौरैला फाइटर ने जीता मैन ऑफ़ द मैच गोपाल रहे दूसरा सेमीफाइनल मैच लाल पुर लीजेंड और बस्तीबगरा ब्लास्टर के बीच हुआ जिसे एकतरफा मुकाबले मे बस्ती बगरा ब्लास्टर ने जीता मैन ऑफ़ द मैच ईश्वर रहे फाइनल मैच बस्ती बगरा ब्लास्टर और गौरेला फाइटर के बीच हुआ शानदार मुकाबले को गौरैला फाइटर ने जीता मैन ऑफ़ द मैच गोपाल रहे

शिक्षक मैत्री समूह के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही के अधिकारी कर्मचारी को एक मंच देने का प्रयास था जिसमे 150 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 8टीम बनाई जिसके मैच तीन तीन लीग मैच कराय गये और सेमीफइनल गये सभी मैच एक से बढ़कर एक हुए पहला पुरुस्कार 31000 रूपये नगद ट्रॉफी द्वितीय 21000 नगद ट्रॉफी तृतीय पुरुस्कार 11000 नगद ट्रॉफी दिया गया साथ ही बेस्ट बल्लेबाज गोपाल गेंदबाज ईश्वर बेस्ट फिल्डर सुखि राम फेयर प्ले लटकोनी लायंस और वरिष्ठ खिलाडी का पुरुस्कार रामकुमार बघेल को दिया गया डीपीएल के समापन समारोह मे पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व अमित बेक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल तहसीलदार सुनील ध्रुव एस डी ओ पी दीपक मिश्रा पवन सुल्तानिया राकेश चतुर्वेदी अखिलेश नामदेव  सत्यानारायण जायसवाल प्रवेश शर्मा जीतेन्द्र सोनी आयुष्मान शर्मा सहित आठ टीम के ऑनर टिकादास मराबी अमरीक सिंह अरविन्द शुक्ला अनिल गुप्ता प्रवीण कौशिक प्रदीप यादव भूपेंद्र कुर्रे चंद्र प्रकाश रामा मौजूद रहे जागरूकता के संदेश देने का प्रयास के लिए आयोजित इस डीपीएल बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मताधिकार का प्रयोग करना, यातायात के नियमों का पालन करना, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता, जीपीएम के पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यावरण का संरक्षण करने के प्रयास के साथ ये आयोजन हुआ आयोजन मे मेसकोट के रूप मे माँ कल्यानिका विद्यालय के बच्चे भी सम्मलित हुये शिक्षक मैत्री समूह द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को हर  तरफ सराहना मिल रही पुरे जिले के साथ राज्य मे एक तरह के नय प्रयोग का प्रयास जो की कर्मचारी वर्ग के लिए एक बहुत अलग मंच बना।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *