नाती ने टांगिया से की नानी की नृशंस हत्या
पेंड्रा थाना के ग्राम कुड़कई में  हुई रिश्तो को शर्मसार करने वाली  घटना

अखिलेश नामदेव क्राईम रिपोर्ट

जिस नानी ने अपना कलेजा का टुकड़ा समझ कर पितृहीन नाती को पाल पोस कर बड़ा किया पढ़ाया लिखाया उसी नाती ने बड़ा होने के बाद अपनी नानी की टंगिया मारकर हत्या कर दी ‌। हत्यारा नहाती अब पुलिस गिरफ्त में सलाखों के पीछे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के पेंड्रा से सटे ग्राम कड़कई का है। जहां रहने वाले लगभग 25 वर्षी युवक विकास कश्यप ने अपनी नानी अंबिका बाई कश्यप की टांगिया मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी विकास कश्यप पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि पेंड्रा थाने के कुड़कई गांव सोमवार 30 अक्टूबर को सुबह एक पारिवारिक विवाद की परिणिति हत्या के रूप में हुई। विवाद में रिश्ते की मर्यादाएं खत्म हुई और 65 साल की एक बुजुर्ग नानी मां अंबिका बाई को उसके ही नाती ने टांगिया से मार कर हत्या कर दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है फिलहाल हत्या का कोई मुख्य वजह निकल कर सामने नहीं आई है, परंतु आसपास के पड़ोसियों के अनुसार आरोपी विकास कश्यप आए दिन अपनी नानी से हमेशा पैसे को लेकर में विवाद किया करता था अपनी नानी से आए दिन झगड़ा किया करता था आज सुबह-सुबह भी इन्हीं कुछ बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद का अंत घर में रखें टांगिया से अपनी नानी पर स्नघांतिक हमला कर लहूलुहान कर दिया मौके पर ही अंबिका बाई की मौत हो गई घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

नानी के घर में बचपन से रहता था विकास

ग्रामीणों के अनुसार विकास कश्यप बचपन से ही अपनी नानी के गोद में पला बढ़ा है। विकास के पिता बचपन में ही खत्म हो गए थे तथा उसकी मां ने दूसरा विवाह कर लिया था इसके बाद नानी ने ही विकास को रोजी मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया बड़ा किया परिस्थितियों जो भी बनी परंतु इस घटना के सामने के आने के बाद गांव के लोग अत्यंत खेदित महसूस कर रहा है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *