हैती में पनप रहा सत्ता पलटवार का डर

हैती में पनप रहा सत्ता पलटवार का डर

म्यांमार में सत्ता को लेकर चल रहा विवाद अभी शांत नहीं हुआ कि सत्ता खोने का डर हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे को भी सताने लगा है.

रविवार को अफ्रीकी देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने अपने एक बयान में कहा कि 20 से अधिक ऐसे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो उनकी(राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे) हत्या करने तथा उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रच रहे थे. एक वार्षिक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सम्मलित होने के लिए जैकमेल से रवाना होने से पहले हैती हवाई अड्डे पर उन्होंने यह बयाँ दिया. उनके साथ प्रधानमंत्री और पुलिस प्रमुख भी मौजूद थे.

 रवाना होने से पहले राष्‍ट्रपति मोइसे ने दिए अपने बयान में कहा कि, ‘मेरी हत्या का प्रयास किया गया ’साथ ही उन्होंने इस साजिश के नवंबर 2020 में शुरू होने का दावा भी किया. हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा या सबूत सामने नहीं  रखा.  राष्‍ट्रपति मोइसे ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों में एक पुलिस महानिरीक्षक तथा एक न्यायाधीश भी शामिल है. वहीं हैती के न्‍याय मंत्री रॉकेफेलर ने बताया कि यह सरकार को सत्‍ता से उखाड़ फेकने  की साजिश थी.

राष्ट्रपति मोइसे ने कहा कि मैं अपने महल के प्रमुख सुरक्षाधिकारी को धन्‍यवाद भी देता हूं. इन विद्रोहियों की योजना मेरी जान लेने की थी, लेकिन उनकी इस साजिश को निष्क्रिय कर दिया गया.’ उन्‍होंने बताया कि अभी वह 7 फरवरी, 2022 तक सत्‍ता में रहेंगे. हालांकि विपक्ष भी उनके संविधान की व्‍याख्‍या का विरोध कर रहा है. इसी को लेकर रव‍िवार को प्रदर्शन हुए थे. मोइसे की सत्‍ता को अमेरिका ने भी अपना समर्थन दिया है.

 

Akhilesh Namdeo