आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी, कलेक्टर के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी ,लापरवाही पर कलेक्टर ने जताई नाराज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने पेण्ड्रा विकासखंड में विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोडगार में पूरा स्वास्थ्य अमला अनुपस्थित पाया गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

लापरवाही पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की गैर-मौजूदगी पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे गंभीर लापरवाही करार दिया। उनके निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेण्ड्रा ने सभी अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

एक दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश
कारण बताओ नोटिस में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए समक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर उचित जवाब नहीं दिया गया, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये स्वास्थ्य कर्मी पाए गए अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान जो स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए, उनमें शामिल हैं:
1. चिकित्सा अधिकारी: डॉ. दिलीप सिंह पैकरा2. ग्रामीण चिकित्सा सहायक: आरती ताम्रकार3. नर्सिंग ऑफिसर: नीता ध्रुव और अन्सली मिंज4. फार्मासिस्ट: आशीष प्रताप पैकरा5. एमएलटी: अजय साहू6. जेएसए: विजयपाल सिंह पैकरा
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
इस निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
