छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही ने डॉक्टर एसपी सोनी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोषाध्यक्ष थे डॉक्टर एसपी सोनी

फेडरेशन के आंदोलन में अपनी सक्रियता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉक्टर एसपी सोनी

जिले के अधिकारों कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने डॉक्टर एसपी सोनी को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा गौरेला पेंड्रा मरवाही ने पेंड्रा के पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय में एकत्रित होकर जिले के राजपत्रित अधिकारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ एसपी सोनी भावभीनी श्रद्धांजली। अधिकारी कर्मचारियों ने डॉक्टर एसपी सोनी के निधन को एक अपूरणी क्षति बताते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारियों का संगठन ऐसे ही निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की बदौलत चलता है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कोषाध्यक्ष एवं जिला राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष पेंड्रा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सोनी के निधन पर पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय पेंड्रा में आयोजित शोक सभा में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे कर्मचारियों अधिकारियों के सर्वमान्य नेता थे तथा संगठन की एकता के पक्षधर थे। छत्तीसगढ़ का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा ने योग कर्तव्य निष्ठ चिकित्सक होने के साथ अच्छा कर्मचारी नेता तथा अच्छा इंसान बताया।

शोक सभा में फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी अक्षय नामदेव  ने डॉ एसपी सोनी को एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी होने के साथ सच्चे गौ सेवक एवं अत्यंत जुझारू कर्मचारी नेता बताया जो हमेशा छोटों का प्रोत्साहन करते थे । अजाक्स के अध्यक्ष जेपी पर ने कहा कि वह अपने संगठन के प्रति समर्पित भाव से जीवन पर्यंत काम करते रहे। उनके निधन के समाचार से छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला राजपत्रित अधिकारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित कर्मचारी जगत में शोक की लहर छा गई है।

पशु चिकित्सा विभाग के उपास संचालक डॉ वी के पटेल ने बताया कि यह पशु चिकित्सा विभाग के लिए बहुत बड़ी छाती है वह कर्मठ चिकित्सक थे जो हमेशा विभाग के कार्यों के लिए आगे रहते थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उनके निधन पश्चात जो भी क्लेम उनके परिवार को दिए जाने हैं उनका निराकरण शीघ्र हो जाए। इस अवसर पर डॉक्टर विश्वकर्मा प्रीतम कोसले कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महासचिव सत्यनारायण जायसवाल डॉ प्रीति सिंह डॉ संध्या तिवारी फेडरेशन के महासचिव आकाश राय ने संबोधित कर डॉक्टर एसपी सोनी को श्रद्धांजलि दी।

शिक्षक नेता एवं फेडरेशन के संगठन सचिव अजय चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कर छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा विभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सोनी को जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तब जाना जब उन्होंने वर्ष 2023 में महंगाई भत्ता एवं केंद्र के समान आवास भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन में अपनी भूमिका रेखांकित की। छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोषाध्यक्ष के हैसियत से डॉक्टर एसपी सोनी ने 12 दिन के आंदोलन में जिस निर्भीकता एवं सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभाई थी उसे देखकर संघर्ष में शामिल बाकी अधिकारी कर्मचारी भी प्रेरणा लेते थे। फेडरेशन के महासचिव आकाश राय ने कहा कि वह अपने हंसमुख एवं जिंदा दिली के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में लोकप्रिय डॉक्टर एसपी सोनी की पहचान संगठन में सक्रिय नेता के रूप में होने के साथ अपने पशु चिकित्सा विभाग में ईमानदार एवं करमत कर्मचारियों के रूप में थी यही कारण था कि उन्हें कर्मचारी अधिकारी वर्ग के आलावा समाज में सम्मान प्राप्त था। सतनारायण जायसवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा पशु चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं दी। डॉ एसपी सोनी कभी पैसे के लिए नहीं भेज तथा उन्होंने ईमानदारी पूर्वक वेतन से ही अपना गुजारा किया। गौपालको द्वारा पशु चिकित्सा से संबंधित किसी समस्या की सूचना फोन पर दिए जाने पर वह हमेशा गौ सेवा के लिए तत्पर रहते थे। इन सबके अलावा वे कर्मचारी हितों के प्रति भी सक्रिय एवं संवेदनशील रहे जिसके कारण उन्हें कर्मचारियों अधिकारियों के बीच में सम्मानित नजरों से देखा जाता था। कर्मचारी छोटा हो या बाद किसी भी पद में हो वह हमेशा सभी वर्ग के कर्मचारियों से हंसमुख स्वभाव के साथ सम्मान पूर्वक मिलते थे।
इसके पूर्व सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने डॉक्टर एसपी सोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में उप संचालक डॉ. वीके पटेल, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिलाध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, महासचिव आकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय नामदेव, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, डॉ. आरएम विश्वकर्मा, जेपी पैकरा, प्रीतम कोशले, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संध्या तिवारी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. आरके तिवारी, अजय चौधरी, परसराम चौधरी, आरके पाण्डे, प्रभा पाटले, सिया बाई राठौर उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *