गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने गए कर्मचारियों अधिकारियों का मानदेय लफड़े में
मतदान दल के कर्मचारी एवं अधिकारियों का खाता नंबर आईएफएससी कोड और बैंक का नाम गलत

अखिलेश नामदेव छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने गए अधिकारी कर्मचारियों का निर्वाचन संबंधी मंडे लफड़े में पड़ गया है। मानदेय लफड़े में पड़ने का कारण कर्मचारियों का खाता नंबर आईएफएससी कोड एवं बैंक का नाम गलत होना बताया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों के खाते में राशि का स्थानांतरण नहीं किया जा सका है। निर्वाचन संपन्न करने के बाद मंडे का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण अधिकारी कर्मचारियों में असंतोष पनपना स्वाभाविक है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला महासचिव विश्वास गोवर्धन एवं आकाश राय ने बताया कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में लगाई गई थी। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 260 बूथ के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 780 कर्मचारी तथा लगभग 70 कर्मचारी रिजर्व के रूप में ड्यूटी में थे जिन्हें निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद मतदान ड्यूटी का पारिश्रमिक उनके खाते में राशि स्थानांतरित करके किया जाना था परंतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन शाखा में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से कंप्यूटर सीट में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उन सभी अधिकारी कर्मचारी जो बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी किए थे उनका खाता क्रमांक बैंक का नाम एवं आईएफसी कोड गलत अंकित किए जाने के कारण निर्वाचन कार्य का पारिश्रमिक नहीं जमा कराया जा सका।

निर्वाचन तत्काल कार्य होने के कारण अधिकारी कर्मचारियों को यह आशा रहती है कि निर्वाचन संपन्न होने के बाद उनके खाते में पारिश्रमिक की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी परंतु जब खाता नंबर एवं बैंक का नाम एवं आईएफएससी कोड गलत है तब राशि का स्थानांतरण संभव नहीं होने के कारण राशि स्थानांतरित नहीं की गई। यह स्थिति उत्पन्न होने के कारण निर्वाचन कार्य में संलग्न रहे कर्मचारियों अधिकारियों में स्वाभाविक रूप से असंतोष व्याप्त हो गया है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संपन्न कराने गए कर्मचारियों अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होंने अपना बायोडाटा दिया था तो उन्होंने सही-सही बैंक का नाम एवं खाता नंबर तथा आईएफएससी कोड लिखा था तब किसकी लापरवाही से कंप्यूटर सीट में गलत एंट्री कर दी गई। यह मामला सामने आने के बाद अधिकारी कर्मचारी तरह-तरह की बातें एवं आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इधर मामला सामने आने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन शाखा का काम देख रहे अधिकारियों ने गलती सुधारने की बात कही है।

विधानसभा चुनाव संपन्न कराने मानदेय भुगतान के लिए11 अक्टूबर को आवंटित हो गई थी मतदान की राशि
यहां पर उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने वाले मतदान दल के लिए प्रति विधानसभा के हिसाब से 25 लख रुपए आवंटित किए गए हैं । इसी क्रम में बिलासपुर जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए डेढ़ करोड़ का आवंटन जारी किया गया।और इस तरह 33 जिलों के कलेक्टर्स को 22 करोड़ 50 लख रुपए का आवंटन जारी कर दिया गया था और अलग-अलग जिलों में कर्मचारियों अधिकारियों के खातों में राशि स्थानांतरित होना शुरू हो गई है परंतु समय में आवंटन मिलने के बावजूद बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न करने वाले अधिकारी कर्मचारीयों को को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक को जानकारी दी जाएगी
इस मामले में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के महासचिव विश्वास गोवर्धन एवं आकाश राय ने कहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को दी जा रही है।

जिनके अकाउंट नंबर गलत है वह अपना खाता नंबर सुधरवा ले-सहायक निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी
इस संबंध में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सहायक निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी ने कहा है कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संपन्न कराने गए अधिकारी कर्मचारियों का मानदेय भुगतान बिलासपुर से होना है। जिन भी अधिकारी कर्मचारियों का खाता नंबर गलत है यह कोई भी जानकारी गलत है उन्हें यहां निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना खाता नंबर सुधरवा लेना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों अधिकारियों को आदेश में उनका खाता नंबर आईएफएससी कोड इत्यादि लिखा रहता है यदि गलत लिखा था तो उसे सुधारवाना चाहिए था।
