मरवाही की जनता के साथ जोर में जुल्म और अन्याय होने पर पूरी ताकत से जनता के साथ खड़ा रहूंगा

मरवाही से हार के बावजूद जीसीसी प्रत्याशी गुलाब राज ने जताया जनता का आभार 

गुलाब राज

गोरला  पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

मरवाही से जीसीसी प्रत्याशी रहे  गुलाब राज ने कहा है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ जब भी कोई जोर जुल्म होगा अन्याय अत्याचार होता मैं पूरी ताकत से जनता के साथ खड़े रहूंगा और अन्य का विरोध करूंगा। आपने अपना, स्नेह व आशीर्वाद दिया मै अभिभूत हूं आप सबका ऋणी हूं। गुलाब राज ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन का  निर्णय ही सर्वोपरि है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं और सभी मतदाताओं के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। गुलाब राज ने कहा कि मरवाही के लगभग 40000 मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया मेरे पास कोई संसाधन नही था न तो राष्ट्रीय पार्टी का कोई फंडिंग था मेरे पास बस आप लोगों का आशीर्वाद था, प्यार था, जिसके सहारे मै स्वाभिमान की लडाई में एक गांव का आम किसान का आदिवासी बेटा अपनी मिट्टी के अभिमान के रक्षा के लिए इस कर्मयुद्ध मे कूद पड़ा। कम समय में जो जनसमर्थन मुझे मिला यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है मै जिन्होंने साथ दिया उनका और जिन्होंने नही दिया उनका भी आभारी हूं मै मरवाही के जनता के समक्ष नतमस्तक हूं।

इस चुनाव के दौरान मुझे पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने अपनो से मिलने का अवसर मिला यह मेरे जीवन का सबसे बहुमूल्य पल था । यह पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है यंहा के जनता जनार्दन से मेरा रिश्ता अटूट है। विश्वास गहरा है

यह रिश्ता एक चुनाव का नही जब जबकिसी गरीब, मजलूम, असहाय के साथ जुल्म होगा आपका यह सेवक,आपका भाई,आपका बेटा सदैवआपके सेवा में तत्पर रहेगा।

मै आप सभी से वादा करता हूं जब तक मेरी सांस है मै अंतिम दम तक  मरवाही के जनता की सेवा करता रहूंगा।

इस चुनाव में जिन्होंने मेरी मदद की उन सभी मित्रों का सभी शुभचिंतकों का मीडिया के साथियों का मैं सह्दय के गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। गुलाब राज ने कहा कि मै जिंदगी भर मे आप लोगों का कर्ज नही उतार पाऊंगा इस विषम परिस्थिति में भी आप लोगों ने मेरा साथ दिया। 

39882 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे गुलाब राज

उल्लेखनीय की विधानसभा चुनाव 2023 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के के प्रत्याशी गुलाब राज 39882 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे जबकि विजय प्रत्याशी भाजपा के प्रणव मरपच्ची 51960 मत पाकर 12078 मत से विजई रहे जबकि मरवाही से कांग्रेस विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव 39 22 1 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी रितु पंद्राम को 10188 मत से ही संतोष करना पड़ा।

कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में निर्णायक भूमिका रही गुलाब राज की

मरवाही विधानसभा के चुनाव परिणाम को प्रभावित करने में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी गुलाब राज की निर्णायक भूमिका रही। दरअसल गुलाब राज जेसीसी प्रत्याशी बनने के पूर्व कांग्रेस में थे तथा कांग्रेस की टिकट वितरण प्रणाली से नाराज होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में प्रवेश लेकर मरवाही से जीसीसी प्रत्याशी बने थे जिसके  कारण कांग्रेस का चुनावी समीकरण गड़बड़ा गया था। हालांकि चुनाव के पूर्व तक जिन आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने गुलाब राज के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बगावत की थी उनमें से अधिकांश नेता गुलाब राज को चुनावी समर में छोड़कर डुप्लीकेटिंग राजनीति कर रहे थे तथा जीसीसी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे, गुलाब राज का खुलकर साथ नहीं दिया जिसके कारण गुलाब राज 12078 मतों का अंतर पाट नहीं पाए। इसके बावजूद वह कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में कामयाब रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *