आदिवासियों की सुदृढ़ आर्थिक आधार प्रदान करने करूंगा काम-जयपाल सिंह रावण
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से लोक समाज पार्टी के प्रत्याशी जयपाल सिंह रावण को मिल गन्ना किसान चुनाव चिन्ह
जयपाल सिंह रावण ने शुरू किया गांव में जनसंपर्क
अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही विधानसभा चुनाव 2023
(मरवाही चुनाव डेस्क)
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से लोक समाज पार्टी के प्रत्याशी जयपाल सिंह रावण ने कहा है कि वे चाहते हैं कि आदिवासियों को सुदृढ़ आर्थिक आधार मिले ताकि ताकि उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। मरवाही क्षेत्र में पर्याप्त नदी नाले जल स्रोत होने के बावजूद भी इसका किसानों के हित में उपयोग नहीं हो पा रहा है। वे यदि मरवाही से विधायक बनते हैं तो इसके लिए योजना बनाकर आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करेंगे।
गन्ना किसान का चिन्ह आवंटित होने के बाद लोक समाज पार्टी से मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयपाल सिंह रावण ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है तथा वह सीमित संसाधनों के साथ गांव में आदिवासियों के बीच जा रहे हैं। लोक समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे जयपाल सिंह रावण ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया तथा गन्ना किसान छाप छाप पर वोट देने की अपील की। जयपाल सिंह रावण का कहना है कि किसने मरवाही क्षेत्र के लिए क्या किया क्या नहीं वह इस पर नहीं जाना चाहते और ना ही वह किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहते हैं। वे सिर्फ आदिवासियों का उत्थान चाहते हैं और इसी भावना के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जयपाल सिंह रावण ने कहा कि अभी मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव में रहने वाले आदिवासियों के लिए बहुत कुछ करना बाकी है अभी भी शिक्षा की उचित व्यवस्था मरवाही क्षेत्र में नहीं है। आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास तक की व्यवस्था ठीक से नहीं है जिससे गरीब वर्ग के छात्राओं को आगे पढ़ने में बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि मरवाही क्षेत्र के निमधा, कोटमी कला, बस्ती बगरा में महाविद्यालय की आवश्यकता है ताकि गरीब वर्ग के युवा उच्च शिक्षा से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि मरवाही क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद भी आदिवासियों को जीवन यापन का उचित आधार नहीं मिला है ऐसे में योजना बनाकर मैं आदिवासियों को सुदृढ़ आर्थिक आधार प्रदान करूंगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत अभी भी पूरी नहीं हुई है जिस पर मजबूत इच्छा शक्ति के साथ काम करने की जरूरत है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त नदी नाले एवं जल के स्रोत है जिन पर लघु कृत एवं दीर्घ शिक्षा योजनाओं के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने की जरूरत है जो अभी नहीं हुआ है मैं इस पर काम करना चाहता हूं जयपाल सिंह रावण का कहना है कि आदिवासियों के सुदृढ़ आर्थिक आधार प्रदान किए बगैर उनके विकास की परिकल्पना बेमानी है।
