शासकीय भूमि पर लगे प्लांटेशन की 300 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों की शिकायत पर वन अमला पहुंचा मौके पर, अवैध परिवहन सहित वन अपराध दर्ज

300 से अधिक बल्ली और ट्रैक्टर, ट्राली हैंड चेंडसा मशीन जप्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही वन मंडल के पथर्रा  वन बीट के शासकीय भूमि पर लगे प्लांटेशन के लगभग 300 सामान्य प्रजाति के वनों को अवैध कटाई का मामला सामने आया है, मामले पर वनमंडलाधिकारी  सहित वन अमला मौके में पहुंचकर सभी पेड़ों को जप्त कर अवैध कटाई करने वाले के विरुद्ध वन अपराध सहित अवैध परिवहन का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है 

मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पथरा गांव का है जहां शासकीय भूमि पर वन विभाग ने वर्षों पहले प्लांटेशन के माध्यम से नीलगिरी के पौधे का वृक्षारोपण किया था ,संघन वृक्षारोपण के साथ समय के साथ वृक्ष बड़े एवं हरे हो गए थे, हालांकि यह सभी वृक्ष गैर राष्ट्रीयकृत थे, परंतु पथर्रा गांव के लोग इस जंगल एवं जमीन पर निस्तार का काम करते थे जंग जंगल जमीन की रक्षा करने के उद्देश्य से लगे हरे भरे प्लांटेशन पर गांव के ही वन माफिया की नजर लग गई और वह और वह हाथ मशीन से लगभग 300 से अधिक नीलगिरी के पेड़ों को काटकर गिरा दिया।

ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति करते हुए वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी मौके पर मरवाही वन मंडल का समस्त स्टाफ सहित मरवाही वन मंडल की वन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंच गए   वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि और अवैध कटाई करने वाले के विरुद्ध वन अपराध दर्ज करते हुए परिवहन के लिए उपयोग में लाया जा रहा टैक्टर जप्त कर जंगल की भूमि से अवैध परिवहन का मामला भी दर्ज किया है फिलहाल कितने का नुकसान हुआ है वन विभाग गणना के बाद ही बता पायेगा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *