विविधताओं से भरे भारत देश में तमाम तरह की बाधाओ के बाद भी हिंदी बोली लिखी तथा पढ़ी जाती है तथा यह भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है, हिंदी को प्राप्त हो राष्ट्रभाषा का दर्जा-अक्षय नामदेव

वैश्विक भाषा बन चुकी है हिंदी

हिंदी पखवाड़ा पर आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाएं

भारत में नदियों के महत्व एवं उनके अस्तित्व पर संकट विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता एक्का, द्वितीय उर्वशी तृतीय लता रही

गौरेला पेंड्रा मरवाही 

विविधताओं से भरे भारत देश में तमाम तरह की बाधाओ के बाद भी हिंदी बोली लिखी तथा पढ़ी जाती है तथा यह भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।भारत में हिंदी साहित्य का समृद्ध संसार है जिसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं तथा धीरे-धीरे अब हिंदी वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित हो रही है ऐसे में आप जरूरी है कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।

उक्त बातें 14 सितंबर हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़ा सप्ताह के समापन अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सकोला में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अक्षय नामदेव ने व्यक्त किया। श्री नामदेव ने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि आज हिंदी दिवस पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने स्वयं की प्रेरणा से विविध भाषण कविता गीत इत्यादि प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जो संवाद की एक सशक्त दिल को छूने वाली भाषा है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा पर भारत में नदियों के महत्व एवं उनके अस्तित्व पर संकट विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता एक्का द्वितीय उर्वशी 11वीं तृतीय लता 12वीं सहित सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 40 छात्राओं ने हिंदी दिवस पर विभिन्न गीत कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया जिन्हें विद्यालय की ओर से शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा कलम भेंट करके प्रोत्साहित किया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना से शुरू हुई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता लखनलाल विषधर, श्रीमती अंजना खलखो श्रीमती राखी राय श्रीमती रीता सोलंकी श्रीमती प्रीति केसरी श्रीमती खुशबू बघेल श्रीमती पुष्पा रात्रे सेतु पाटले, व्याख्याता चंद्रकांत उईके, राजकुमार यादव रूपेश गुप्ता गुरु चरण रत्नाकर जागेश्वर ओट्टी गोवर्धन यादव लोकेंद्र जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण व्याख्याता रूपेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत जीत रहा कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रियंका मार्को एवं प्रियंका सारथी ने संयुक्त रूप से ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमला देवी हरिहर प्रजापति रोजायुलुस एक्का सहित छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *