पेंड्रा के जमड़ी खुर्द में शिक्षकों ने ठंड से बचाव हेतु विद्यार्थियों व रसोइयों को बांटे गर्म कपड़े,नवाचार कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने अपने खर्च से कराया न्यौता भोज और वस्त्र वितरण


संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार मार्को की उपस्थिति में हुआ प्रेरणादायक सामाजिक आयोजन


पेंड्रा


पेंड्रा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत जमड़ी खुर्द के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने समाजसेवा और मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। आने वाले शीत ऋतु के मद्देनज़र विद्यालय के शिक्षकों — संजय कुमार नामदेव, रेवा सिंह ओट्टी, गणपत सिंह वाकरे, कुशल सिंह पैकरा और पीताम्बर सिंह पैकरा — ने विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और कार्यरत रसोइयों के बीच गर्म कपड़ों और वस्त्रों का वितरण किया तथा सभी को न्योता भोज कराया।



इस प्रेरणादायक पहल के दौरान संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार मार्को मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें ठंड से बचाव और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।



शिक्षकों द्वारा यह पूरा आयोजन स्वयं के निजी व्यय से किया गया, जो जिले के अन्य विद्यालयों के लिए एक मिसाल बन गया है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सौहार्द और उत्साह का माहौल रहा, विद्यार्थियों ने शिक्षकों की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।



स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने भी इस नवाचार कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक संवेदना को प्रकट करते हैं बल्कि शिक्षक-छात्र संबंधों को भी मजबूत बनाते हैं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *