विधानसभा चुनाव 2018 नगरीय निकाय 2019 में पार्टी के लिए कार्य करने वालो को प्राथमिकता

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाना है – अटल श्रीवास्तव
गौरेला पेंड्रा मरवाही
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पेंड्रा नगर पालिका परिषद हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक यू.डी मिंज सामिल हुए। नगर पालिका परिषद पेंड्रा के अध्यक्ष पद और पार्षद पद के लिए दावेदारों ने अपना अपना आवेदन जमा किया। जिस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस चुनाव में सभी को एक होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलानी है पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालो को मौका मिलना चाहिए टिकट मांगने का हक सभी का है।
यह बैठक कांग्रेस की आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर काफी महत्वपूर्ण रही। इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और पेंड्रा नगर पालिका परिषद के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक यू.डी. मिंज की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अध्यक्ष पद और पार्षद पद के दावेदारों ने अपने आवेदन जमा किए, जिससे टिकट की दावेदारी को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ी।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि सभी को मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए और टिकट मांगने का अधिकार सभी को है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि योग्य और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका मिल सके।
यह बैठक आगामी चुनावों में कांग्रेस की रणनीति और संगठन की मजबूती को लेकर एक अहम कदम मानी जा रही है।
जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि आरक्षण रोस्टर के अनुसार प्रत्याशी चयन किया जाएगा।
प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक यूं. डी. मिंज ने कहा कि संगठन के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना है
बैठक में शामिल सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव 2018 और नगरी निकाय चुनाव 2019 में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस का टिकट देने की मांग की है । बैठक में अध्यक्ष,पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी बात रखी।
नगर पालिका परिषद पेंड्रा अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार पुष्पराज सिंह, मनीष केसरी, रमेश साहू, राकेश जालान, हर्ष गोयल, पंकज तिवारी, पवन केसरवानी, मदन सोनी, जयदत्त तिवारी, इरशाद इराकी,ने अपना आवेदन जमा किया।
गौरेला नगर पालिका हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश सिंह के द्वारा गौरेला में बैठक आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष एवं पार्षद पद के दावेदारों ने अपना आवेदन जमा किया जिसमे प्रमुख रूप से अमोल पाठक, अशोक शर्मा, वैभव तिवारी,नीलेश साहू, इदरीश अंसारी, उदय गुप्ता, अनुज ताम्रकार, आमोस आनंद आदि शामिल मिल रहे। बैठक में प्रमुख से जिला व ब्लाक के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
