नवरात्रि पर्व को देखते हुए पेंड्रा शहर से बड़े वाहनों का यातायात प्रतिबंधित,परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे बड़े वाहन
परिवर्तित मार्ग से 24 घंटे चालू रहेगा आवागमन
पेंड्रा बाईपास नहीं होने की वजह से जूझना पड़ रहा है ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को
पेंड्रा शहर में बड़े वाहनों का आवागमन प्रातः 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक पूर्णतः निषेध

गोरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बने चार वर्ष हो गए हैं पेंड्रा में बाईपास नहीं होने की वजह से विशेष तीज त्योहारों में ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षित संचालित करना जिला पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है ऐसे में गणेश उत्सव नवरात्रि जैसे पर्व में प्रतिदिन की आवाजाही दुरुस्त करने एवं बड़े वाहन शहर के अंदर से ना गुजरे इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी होती है, विशेष कर नवरात्रि पर्व पर पर पेंड्रा में दुर्गा उत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिले भर के श्रद्धालु नवरात्रि के 9 दिन माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में पदयात्रा करते हैं इसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष में आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा बैठक लेकर नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पेंड्रा शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाकर परिवर्तित मार्ग के उपयोग हेतु रूट निर्धारण किया गया है।

परिवर्तित मार्ग की जानकारी
बिलासपुर की ओर से शहडोल, रीवा,जबलपुर की ओर जाने वाले बड़े वाहन
कारीआम से खोडरी, पीपरखुटी, मढ़ना, सारबहरा ओवर ब्रिज, न्यायालय तिराहा, ज्योतिपुर चौक, नया बस स्टैंड गौरेला होते हुए वेंकट नगर की ओर।
कारिआम से बसंतपुर, भाड़ी, दुबटिया, धरहर,आमाडांड होते हुए अनूपपुर, शहडोल।
बिलासपुर से मनेन्द्रगढ़, कोतमा की ओर जाने वाले बड़े वाहन

करिआम, बसंतपुर, भाड़ी, कोटमी, मरवाही होते हुए मनेद्रगढ़, कोतमा।
परिवर्तित मार्ग हेतु करियाम, पीपरखुटी,ओवरब्रिज, न्यायालय तिराहा, बसंतपुर, दुबटिया धरहर में दिशासूचक लगाए जा रहे हैं।

