जीपीएम पुलिस फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम के तहत ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का पेंड्रा अटल सभागार में हुआ शुभारंभ समारोह, छत्तीसगढ़ बेडमिंटन संघ से मिला चैंपियनशिप को एफिलिएशन

ओपनिंग एग्जिबिशन मैच में एसपी कलेक्टर संग राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेला मैच

चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे कोरिया अंबिकापुर सूरजपुर मुंगेली बिलासपुर जीपीएम और एमसीबी के लगभग 100 खिलाड़ी

06 से 08 अगस्त तक पेंड्रा में आयोजित तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे लगभग 100 खिलाड़ी कई ख्याति प्राप्त प्रोफेशनल नेशनल प्लेयर भी हुए शामिल

जर्जर पड़े हाल का जीर्णोद्धार कराकर बदल दिया बैडमिंटन एरिना में , अब रोजाना देर रात तक बैडमिंटन खेलते हैं स्थानीय खिलाड़ी

गोरेला पेंड्रा मरवाही

पुलिस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगता का कलेक्टर जीपीएम लीना कमलेश मंडावी और एसपी जीपीएम आईपीएस भावना गुप्ता ने औपचारिक शुभारंभ किया । जर्जर हॉल को बैडमिंटन हेतु मैट लगाकर खूबसूरत वॉल पेंट के जरिए एक एरिना तैयार करने में जीपीएम पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के प्रयासों की सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन ने मुक्त कंठ से सराहना की। जीपीएम पुलिस के फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम के तहत ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन जनपद/अटल सभागार पेंड्रा में आयोजित किया गया है। शुभारंभ के प्रदर्शन मैच में जिला एसपी और कलेक्टर ने मैच खेलकर सभी का उत्साहवर्धन किया।


उपस्थित खिलाड़ियों और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जीपीएम पुलिस की कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से अनुशासन में रहकर बैडमिंटन खेलें, जीवन में कोई भी प्रयास जब हम शिद्दत से करते हैं तो या हम जीतते हैं या हम सीखते हैं इसलिए हार की बात सोचकर कभी निराश न हों। भविष्य में हम बैडमिंटन सहित अन्य खेलो मे भी जिले के बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का बेहतर अवसर देने का प्रयास कर रहे हैं”
वही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने उद्बोधन मे कहा कि “बच्चो को बेहतर अवसर प्रदान करने का एक प्रयास और सुविधा देना हमारा कर्तव्य हैं “

चैंपियनशिप में रजिस्ट्रेशन और मैचेस के संचालन हेतु व्यायाम शिक्षक और फिजिकल कॉलेज के वॉलंटियर्स भी उपलब्ध किए गए हैं जिनका प्रबंधन नागेंद्र सिंह कर रहे हैं। वहीं चैंपियनशिप की रूपरेखा और तैयारियों हेतु राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, रॉकी लामा, दीपक अग्रवाल, देवांश जायसवाल भी शामिल रहे ।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों हेतु पृथक पृथक सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों का आयोजन किया गया है साथ ही मिक्सड डबल्स वर्ग में भी मैचेस कराए जा रहे हैं। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भी डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 06 अगस्त से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप के फाइनल्स 08 अगस्त को आयोजित होंगे । सभी वर्गों में प्रथम और द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों हेतु इनाम मिलाकर लगभग एक लाख से अधिक के ईनाम वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स से जुड़े स्थानीय व्यवसायियों ने जहां स्पॉन्सर हेतु सहयोग किया वहीं नगरीय प्रशासन पेंड्रा की टीम ने भी कार्यक्रम आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल , डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, निरीक्षक नवीन बोरकर , रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, निरीक्षक सौरभ सिंह, महेंद्र गुप्ता, संजय सिंह समेत पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *