भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से कुछ कदम दूर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से कुछ कदम दूर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से कुछ कदम दूर है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा मौजूदा क्रिकेट सीरीज बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. दोनों टीम इस वक़्त 1-1 की बराबरी पर है. चार मैचों की टेस्ट शृंखला में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत पिछड़ गया था, लेकिन आज इंग्लैंड को 317 रन से हराकर शानदार वापसी करते हुए भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अभी दो मैच शेष हैं.

इस धमाकेदार जीत की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारत अब सिर्फ कुछ कदम दूर है. इस जीत के साथ ही भारत WTC पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है. भारत को अब बाकी बचे 2 मैच में से कम-से-कम एक में जीत हासिल करनी है और दूसरा ड्रा करना है, ताकि वो WTC के फाइनल में अपनी जगह बना पाए. यानी, भारत को सीरीज 2-1, 3-1 से जीतना होगा.

भारत को WTC फाइनल में पहुँचने के लिए शेष 60 में से कम से कम 40 अंक चाहिए.

यहाँ आपको बता दें कि आईसीसी पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) आयोजित कर रहा है. 1 अगस्त, 2019 के एशेज सीरीज के साथ ये शुरू हुआ था और इसका फाइनल जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि, 2010 में ही आईसीसी ने WTC सीरीज की योजना बनाई थी. 2013 और 2017 में भी इसे शुरू करने की योजना बनीं, परन्तु किसी कारणवश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा.

टेस्ट चैंपियनशिप में, दो साल में आईसीसी की 12 टीम में से टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली नौ टीमें आपस में छह शृंखलाएं खेलेंगीं. इसमें से तीन शृंखला बाहर और तीन घर में खेला जाएगा. प्रत्येक शृंखला में 2 से 5 मैच खेले जा सकते हैं. हरेक शृंखला में अधिकतम 120 अंक हासिल किये जा सकते हैं. इस प्रकार 6 शृंखला में कुल 720 अंक हासिल लिए जा सकते हैं.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. Covid-19 महामारी का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ा है. इस महामारी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का अपना दौरा स्थगित कर दिया था और इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला. न्यूजीलैंड फाइनल में अपनी जगह बना चुका है और दूसरी टीम के रूप में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावनाएं बनी हुई हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की संभावनाओं पर डालते हैं नज़र-

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड की सम्भावना –
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ ही जो रुट की टीम ने 30 अंक जोड़े. फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें शृंखला के शेष मैच जीतने होंगे. भारत को 3-1 से हराना होगा.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की सम्भावना –
WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से बहुत दूर नहीं है, मुश्किल ये है कि अब जून तक ऑस्ट्रेलिया के पास कोई टेस्ट सीरीज नहीं है. इसलिए फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना बहुत ही कम है. यदि इंग्लैंड भारत को 2-1 से हरा दे या भारत-इंग्लैंड की शृंखला 1-1, 2-2 से ड्रॉ हो जाती है, तो उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुँचने की संभावना बरकरार रह सकती है.

 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पॉइंट्स 

सीरीज में मैच की संख्या   प्रत्येक जीत के लिए पॉइंट्स  मैच टाई होने पर पॉइंट्स  ड्रा के लिए पॉइंट्स  हारने पर पॉइंट्स
2 60 30 20 0
3 40 20 13 0
4 30 15 10 0
5 24 12 8 0

Akhilesh Namdeo