जोगीसार में आयोजित समाधान शिविर में 4885 आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी,अंतिम छोर तक पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए योजनाओं का लाभ: कलेक्टर




जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को किया सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरण



गौरेला पेंड्रा मरवाही 

सुशासन तिहार के तृतीय चरण में गुरूवार को गौरेला विकासखण्ड के कलस्टर ग्राम पंचायत जोगीसार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर पंचायत में 14 ग्राम पंचायत-भदौरा, ललाती, खोडरी, बढ़ावनडांड, ठेंगाडांड, गौरखेड़ा, जोगीसार, सधवानी, करगीखुर्द, उमरखोही, डुगरा, बेलपत, बनझोरका एवं नेवरी नवापारा के ग्रामीणों द्वारा सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों की संख्या और प्रत्येक आवेदन के निराकरण की स्थिति से पंचायतवार आवेदकों को जानकारी दी। साथ ही स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं, योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी।


कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि समाधान शिविर में सुशासन तिहार के पहले चरण में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर क्या कार्रवाई की गई है, कि जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जोगीसार कलस्टर में शामिल पंचायतों से कुल 4898 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4885 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 13 आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित है, जिनका प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। ईश्तहार जारी होने के बाद इनका भी निराकरण किया जाएगा और आवेदकों को निराकरण की सूचना भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदनों के निराकरण की जानकारी के साथ ही विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। शिविर का उद्देश्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम छोर तक पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। 


जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए कड़ी धूप और भीषण गर्मी में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे शिविर में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। यह उनके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों में पंचायत विभाग को अधिकांश आवेदन पीएम आवास के मिले हैं। लगभग 11 हजार आवेदन आवास से संबंधित है। जिले में लगभग 40 हजार आवास के लिए नवीन सर्वे हुआ है। आवास की स्वीकृति मिलने पर सभी आवेदनों का निराकरण हो जाएगा। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत आवासों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं सहयोग के लिए आग्रह भी किया। 


समाधान शिविर में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। राजस्व विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को बी-1 खसरा एवं 2 हितग्राहियों को पट्टा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सब्जी बीज एवं दवा किट, कृषि विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को स्पेयर, परिवहन विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को ड्रायविंग लायसेंस, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को छड़ी, सहकारिता विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को श्रम कार्ड और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 18 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं 8 बच्चों को नोनी सुरक्षा बांड वितरण के साथ ही 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और 3 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य  भंवर सिंह गोवास,  पवन पैकरा, जनपद अध्यक्ष गौरेला  शिवनाथ बघेल एवं सदस्य जगदेव पैकरा, गणमान्य नागरिक बृजलाल राठौर, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, अजय तिवारी, कलस्टर पंचायत में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *