मतदाता जागरूकता से संबंधित सभी कार्यक्रमों का आयोजन समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश,कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

आचार संहिता का पालन करते हुए सतत रूप से करते रहें विभागीय प्रकरणों का निराकरण
गौरेला पेंड्रा मरवाही
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु विभिन्न गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों के चुनाव हेतु ईव्हीएम का कमिशनिंग एवं रेण्डमाईजेशन का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में समय पर पूर्ण करने कहा। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मत पेटियों की व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण, मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण, मतपत्रों का मुद्रण, निर्वाचन व्यय मानिटरिंग, यातायात एवं परिवहन, चिकित्सा व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने तथा बिना अनुमति के स्वयं एवं अधीनस्थ कर्मचारी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की थीम ‘‘जाबो’’ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों-रंगोली, मोटर सायकल रैली, कैंडल मार्च, दीपदान, हर घर मतदान शपथ, बैगा जनजाति क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदान कार्यक्रम एवं नेवता पाती का आयोजन समय पर सुनिश्चित करने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का पालन करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं प्रकरणों का निराकरण करते रहें।

उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को ई-ऑफिस क्रियान्वयन के तहत सभी कर्मचारियों का एनआईसी से आईडी बनवाने तथा ऑनलाइन फाइलिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने और सभी निर्माण विभागों को लंबित देयकों का भुगतान एवं आवश्यकतानुसार बजट आबंटन की मांग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा पांचवी एवं आठवी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को विभागीय प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
