स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने प्रशिक्षण की बारीकियों को समझने दिए निर्देश,मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर ने लिया जायजा


गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव


नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण गतिविधियों का कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों को प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने और किसी भी तरह की समस्या एवं शंका होने पर मास्टर ट्रेनर्स से समाधान प्राप्त करने कहा। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों को प्रथम चरण में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक कक्षों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों से रूबरू हुई और मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नगरीय निकायों का चुनाव ईव्हीएम के माध्यम से तथा त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव बैलेट पेपर से मतपेटी के माध्यम से कराए जाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली।


कलेक्टर ने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है। स्थानीय निर्वाचन लोकसभा एवं विधानसभा से कहीं अधिक संवेदनशील होता है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराना है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने दायित्वों-कर्तव्यों का निर्वहन करना है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन को लेकर किसी भी तरह की समस्या एवं दिक्कत हो तो रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी से पूछ लें ताकि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन में एक-एक वोट का महत्व होता है, मतदान और मतगणना कि प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझें और व्यवहार में लाएं। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *