गांजा के अंतरराज्यीय तस्करो को जी पी एम पुलिस ने पकड़ा,दो वाहनों से कुल 1.05 क्विंटल गांजा बरामद ,साइबर सेल और गौरेला थाने की संयुक्त कार्यवाही
तस्करी में इस्तेमाल की जा रही महिंद्रा एक्सयूवी और नई ब्रेज़ा कार भी जप्त
10 दिन पहले भी पकड़ाया था 1.6 क्विंटल गांजा

गोरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की एसपी कलेक्टर्स की कांफ्रेंस के साथ ही,मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करने और तस्करों की नकेल कसने छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों में कार्यवाही जारी है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस भी लगातर इस पर कार्यवाही कर रही थी इसी क्रम में अधीक्षक भावना गुप्ता ने पूर्व में पकड़ाए एनडीपीएस प्रकरणों के गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुनः एक ग्रुप के तस्करों की जानकारी हासिल की और साइबर सेल जीपीएम और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को खोंगसरा–पीपरखुंटी के रास्ते पर धर पकड़ पर लगाया जहां पुलिस टीम ने दो अलग–अलग वाहनों में कुल 1.05 क्विंटल गांजा बरामद किया है।
तस्करों के बारे में सूचना पर पुलिस टीम पहले से पीपर खुंटी के जंगलों में घात लगाकर तैयार थी, टैक्टिकली दोनो वाहनों को गांजा समेत पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। 03 आरोपी मौके पर से गिरफ्तार हुए हैं वहीं 02 आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है । जिसमें बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू, पिता बच्चू प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश । रोहित गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 25 वर्ष ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश । अंकुर जैतवार पिता बाबूलाल ग्राम लेंढरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश । धरे गए जिनसे गांजा 1.05 क्विंटल मूल्य 21 लाख महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार मूल्य 15 लाख मारूति सुजुकी न्यू ब्रेजा कार 12 लाखमोबाइल 4 नग नगदी रकम 1630 रुपए कुल 48 लाख और 1630 रूपए जप्त हुआ।

मामले में एसपी जीपीएम भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी श्याम सिदार के पर्यवेक्षण में तस्करों के वित्तीय ट्रेसिंग करने का कार्य किया जा रहा है और एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन करते हुए फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक के सहयोगियों की पतासाजी की जा रही है।
तस्करों पर कार्यवाही में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा और प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना गौरेला के उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, एएसआई विष्णु प्रसाद साहू, एएसआई अशोक कश्यप एएसआई मनोज हनोतिया प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, देवनारायण राठौर, रामकृष्ण मिश्रा, सुशांत वर्मा, कुलदीप चतुर्वेदी, आरक्षक राजेश शर्मा, दुष्यंत मसराम, महेंद्र परस्ते और खोडरी चौकी के पियूष तिर्की, राजाराम बसंत और अशोक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
