रंग पंचमी उत्सव में झूमा राजमहल गढ़ी: संतों संग जनप्रतिनिधियों ने खेली सतरंगी होली,जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि जमकर थिरके

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह ने गड़ी प्रांगण में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य नेता और संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ब्रज की पारंपरिक होली खेली गई, जिसमें गुलाल, फूलों और भांग की मस्ती के साथ संगीतमय माहौल में फाग गीतों की धुन गूंजी।


जीत के जश्न संग सौहार्द का संदेश
पंचायत चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले उपेंद्र बहादुर सिंह ने अपने गढ़ी प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर क्षेत्रभर से विभिन्न फाग दलों ने परंपरागत ददरिया और फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पंचमी का यह पर्व ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से मनाया जाता है और जब निर्वाचित प्रतिनिधि जनता के बीच इस पर्व को मनाते हैं तो उत्साह और बढ़ जाता है।


संतों ने खेली भक्तिरस से सराबोर होली
कार्यक्रम की खास बात संत समाज का समागम रहा, जिसमें संत कामता महाराज, संत परमात्मानंद गिरी समेत अन्य संतों ने गुलाल और फूलों की होली खेली। संत कामता महाराज ने कहा, “रंग पंचमी सनातन परंपरा का एक प्रमुख उत्सव है, जो प्रेम, भाईचारे और आनंद का संदेश देता है।”
संत परमात्मानंद गिरी ने कहा, “आज राजमहल में रंग, भंग और ढंग की होली खेली गई, सभी ने भक्ति और प्रेम से उत्सव का आनंद लिया।”

रंग पंचमी उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा समेत सभी जनप्रतिनिधि भी जमकर झूमे और ठुमके लगाए। पूरे कार्यक्रम में रंगों की बौछार, फाग गीतों की गूंज और नृत्य का उल्लास देखने को मिला।
भांग-मिठाइयों संग रंगोत्सव का आनंद
रंग पंचमी के इस अवसर पर भांग, मिष्ठान और पारंपरिक पकवानों की भी भरपूर व्यवस्था की गई थी। उपस्थित लोगों ने संगीत, नृत्य और रंगों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।
राजमहल में गूंजे फाग के सुर, सौहार्द और आनंद का अनूठा संगम
राजमहल गढ़ी में हुए इस रंगोत्सव में राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोग एकजुट हुए और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पंचमी का पर्व मनाया।
सभी ने अगले वर्ष भी इसी तरह भाईचारे और उमंग के साथ होली मिलन करने का संकल्प लिया।

