छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ पेंड्रारोड के कर्मचारी 7 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे हड़ताल

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ पेंड्रारोड के कर्मचारी 7 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे हड़ताल

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 5 सूत्रीय मांग के समर्थन में किया जा रहा है एक भी उसी सामूहिक हड़ताल

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ पेंड्रा रोड के समस्त कर्मचारी 7 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे। न्यायिक कर्मचारी संघ पेंड्रारोड के मुख्य पदाधिकारी सतीश ढाकरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ठाकुर ने हड़ताल समर्थन किया है जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सभी न्यायिक कर्मचारी 7 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ठाकुर ने माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर
बिलासपुर (छ.ग.) को


श्रीमान रजिस्ट्रार जनरल महोदय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माध्यम से सौंपें ज्ञापन में बताया है कि
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी सयुंक्त मोर्चा के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के सभी न्यायिक कर्मचारी दिनांक 07.07.23 को घोषित आंदोलन में शामिल होंगें। छत्तीसगढ राज्य के अधीनस्थ न्यायालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण छत्तीसगढ शासन द्वारा प्रदत्त वेतन महंगाई भत्ता सहित समस्त आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ को भी समर्थन करने ‘ का अनुरोध किया गया है, चुंकि हम न्यायालयीन कर्मचारियों को भी शासन द्वारा केन्द्र के समकक्ष मंहगाई भत्ता नहीं दिये जाने से आर्थिक क्षति हो रही छत्तीसगढ़ शासन के उपेक्षापूर्ण एवं दमनकारी नीति से न्यायालयीन कर्मचारीगण अत्यन्त क्षुब्ध, व्यवथित एवं आक्रोशित है।
कर्मचारियों के हितार्थ लाभ प्राप्त करने छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों के द्वारा मांग की जाती है, आंदोलन किये जाते है और उनके मांग / आंदोलन से प्राप्त लाभ न्यायालयीन कर्मचारियों को भी प्राप्त होते रहे है। यह शासन के मान्यता प्राप्त संगठनों के इतने चरणबध्द किये गये आंदोलन का छत्तीसगढ़ शासन के उपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है और कर्मचारी हितों की न्यायोचित मांग पर भी कोई विचार नहीं किया जा रहा है। फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ से भी सहयोग की • अपेक्षा की गई है और उक्त फेडरेशन की मांग पर समस्त न्यायिक कर्मचारियों का भी हित निहीत है।
छत्तीसगढ राज्य के अधिनस्थ न्यायालयीन कर्मचारीगण हमेशा न्याय प्रशासन की गरिमा को बनाये रखकर उसके मान सम्मान को बिना ठेस पहुंचाये अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते आ रहे है ।

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय बैठक में लिये गये निर्णय एवं छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ से समस्त जिला शाखा अध्यक्षों द्वारा प्रेषित कर्मचारियों के समर्थन पत्र के आधार पर छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के उक्त आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने का प्रस्ताव दिया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण (परिवार न्यायालय विधिक सेवा • प्राधिकरण, श्रम न्यायालय), छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर दिनांक 07.07.23 को उनके समर्थन हेतु एक दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *