किसानों की समस्याओं,अमानक खाद, बिजली कटौती को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदर्शन

किसानों को छलने का काम कर रही कांग्रेस सरकार:- पुन्नूलाल मोहले

गौरेला पेंड्रा मरवाही अखिलेश नामदेव

मिट्टी मुरुम मिला अमानक खाद वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर जबरन बेच कर किसानों को परेशान कर रही है।भूपेश बघेल के योजना नरवा गुरुवा घुरूवा बाड़ी पूरी तरह केवल भ्रष्टाचार के लिए ही है, छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ छल किया जा रहा है उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ के पूर्व केविनेट मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में गौरेला में कही।
भाजपा किसान मोर्चा जीपीएम के द्वारा किसानों को जबरन अमानक खाद बेचने, अघोषित विधुत कटौती एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को गौरेला के तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन ,कलेक्टर कार्यालय घेराव सहित ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।


भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को मुकेश दुबे, महेंद्र सोनी, महेंद्र शुक्ला सहित स्थानीय नेताओं ने धरना कार्यक्रम को सम्बोधित किया।


किसानों की समस्याओं को लेकर धरना में तहसील परिसर में एकत्रीकरण एवं उद्बोधन के बाद सभी कलेक्टर कार्यालय के तरफ कूच किये जिसे पावर हाउस के पास पुलिस बल के द्वारा रोक दिया गया ने नोकझोंक हुई और नेताओं द्वारा अमानक खाद को अधिकारियों के समझ बापस कर ज्ञापन सौंपा गया



भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आंदोलन के संयोजक बृजलाल राठौर के नेतृत्व में आज भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट घेराव का कार्यक्रम था जिसमे भाजपा के द्वारा प्रदेश सरकार के विरुद्ध नकली खाद,मिट्टी मुरुम मिला वर्मी कम्पोजट खाद बेचने व जिले के साथ प्रदेश में अघोषित विधुत कटौती को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी धरना प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट के घेराव भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुंगेली से विधायक पुन्नु लाल मोहले की अगुवाई में पहले गौरेला के तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया तो राज्य सरकार पर प्रदेश की जनता के साथ धोखा देंते हुए उन्हें गुणवत्ता हीन घटिया व नकली खाद देने का आरोप लगाया है साथ ही मिट्टी मुरुम मिला वर्मी कम्पोजट बेचने का आरोप लगया है साथ ही जिले के साथ प्रदेश में हो रही अघोषित विधुत कटौती को लेकर कर सरकार पर जमकर अनदेखी का आरोप लगया है जिसके बाद तहसील चौक से भाजपाई पैदल कलेक्ट्रेट का घेराव करने सैकड़ो की संख्या में निकले जिन्हें पुलिस ने पॉवर हाउस चौक के पहले लगाए गए बेरिकेट्स में रोक लिया जहा पर भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता बेरिकेट्स तोड़ने का भी प्रयास किये पर पुलिस ने उन्हें वही पर रोक लिया जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों ने मौक़े पर मौजूद तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दिया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *