कोरोना वैक्सीन पहुँच गया उत्तर प्रदेश

कोरोना वैक्सीन पहुँच गया उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अमौसी एयरपोर्ट पर 11 लाख कोविशील्ड वैक्सीन को रिसीव किया. कोविड 19 की वैक्सीन आज शाम 4 बजे विशेष विमान से पुणे से लखनऊ पहुँच गया.

अमौसी एयरपोर्ट पर वैक्सीन को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. CISF की कड़ी निगरानी में इसे राजधानी में रखा जाएगा.

16 जनवरी को लखनऊ में केजीएमयू, एरा, एसजीपीजीआई, सीएचसी माल और मोहनलालगंज सहित कुल 16 केंद्रों पर वैक्सिनेशन किया जाएगा.

साथ ही लखनऊ से प्रदेश के सभी मंडलों में कोरोना की दवा को भेजा जाएगा. मंडलों से जिला कोविड सेंटर्स पर वैक्सीन जाएगी. जिले के कमांड सेंटर्स से सीएचसी और पीएचसी तक कोरोना दवा पहुंचाई जाएगी. जिन सेंटर्स पर वैक्सीन लगनी है, वहां उसी दिन वैक्सीन भेजी जाएगी.

पहले चरण में 16 केंद्रों पर वैक्सिनेशन किया जाएगा. सभी केंद्रों की लाइव फीड द्वारा मॉनिटरिंग होगी. 15 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया गया है.

वैक्सिनेशन के लिए कुल 61 केंद्रों को चिह्नित किया गया है. सभी 61 केंद्रों को इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा गया है. केंद्रों की इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर मॉनिटरिंग करेगा.                                  सभी केंद्रों पर 15 जनवरी तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा और सभी नोडल अधिकारी अपने अपने केंद्रों के जाकर सभी व्यवस्थाओं को स्वयं चेक करेंगे.

इस सेंटर द्वारा सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी टीमें कितने बजे अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचीं, हर दो घण्टे में किस केंद्र पर कितने लोगों का वैक्सिनेशन हुआ, कितने बाकी हैं, किस केंद्र के पास कितनी वैक्सीन अथवा अन्य चिकित्सकीय स्टॉक उपलब्ध है, आदि की रिपोर्ट कमांड सेंटर द्वारा सभी केंद्रों से ली जाएगी.

Akhilesh Namdeo